Sidharth Malhotra-Kiara Advani के मुंबई रिसेप्शन का वेन्यू, गेस्ट लिस्ट और बहुत कुछ, यहां जानें सबकुछ

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी का दूसरे वेडिंग रिसेप्शन आज यानी रविवार 12 फरवरी को मुंबई में आयोजित किया जाएगा। इस रिसेप्शन से जुड़ी सारी डिटेल्स सामने आई हैं। आपको बता दें कि उन्होंने पहले रिसेप्शन दिल्ली में 9 फरवरी को ऑर्गेनाइज किया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका दूसरा वेडिंग रिसेप्शन आज यानी रविवार 12 फरवरी को मुंबई में आयोजित किया जाएगा, जिसकी जानकारी सामने आई है। बता दें कि रविवार को होने वाला वेडिंग रिसेप्शन काफी ग्रैंड लेवल पर होने जा रहा है। खबरों की मानें तो कपल मुंबई के सेंट रेजिस होटल में अपनी शादी का रिसेप्शन आयोजित कर रहे हैं। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड से जुड़े कई स्टार्स शिरकत करेंगे। कुछ दिन पहले रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें डेट, टाइम और वेन्यू का जिक्र था।

ये सेलेब्स होंगे सिड-कियारा के रिसेप्शन में

Latest Videos

रविवार को मुंबई में होने वाले कियारा-सिड के रिसेप्शन में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने आई है। बता दें कि इस रिसेप्शन में वरुण धवन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से लेकर सलमान खान, अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, अजय देवगन तक के शामिल होने की संभावना है। जैसलमेर में हुई कपल की शादी में शामिल शाहिद कपूर, करन जौहर, जूही चावला भी इस रिसेप्शन में शिरकत करेंगे। बता दें कि रिसेप्शन रात करीब 8.30 बजे शुरू होगा।

दिल्ली से मुंबई पहुंचे कियारा-सिड

आपको बता दें कि जैसलमेर में 7 फरवरी को फेरे लेने के बाद कियारा-सिड दिल्ली रवाना हुए थे। दिल्ली सिड का होम टाउन हैं, जहां कपल ने शादी के बाद की कुछ रस्मों को निभाया। वहीं, 9 फरवरी को दिल्ली में एक रिसेप्शन भी होस्ट किया। ये रिसेप्शन घरवालों और रिश्तेदारों के लिए था, इसलिए इससे जुड़ी कोई भी फोटोज अभी तक सामने नहीं आई है। शनिवार को सिड-कियारा दिल्ली से मुंबई पहुंचे। मुंबई एयरपोर्ट पर न्यूली मैरिड कपल ने मीडिया फोटोग्राफर्स को मिठाई बांटी और जमकर पोज भी दिए। इस मौके पर कियारा पीले रंग का सलवार सूट कैरी किए नजर आए। उन्होंने सूट के साथ मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र में भी पहन रखा था। वहीं, सिड ऑफ व्हाइट कलर के सूट में नजर आए।

सिड-कियारा का वर्कफ्रंट

बात सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में ओटीटी पर उनकी फिल्म मिशन मंजनू स्ट्रीम हुई थी। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थी। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म योद्धा है, जिसमें राशि खन्ना और दिशा पाटनी लीड रोल में है। वहीं, बात कियारा की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा है, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन हैं।

 

ये भी पढ़ें..

तो क्या इसलिए सलमान खान को कॉपी करेंगे FLOP अक्षय कुमार, करने जा रहे ऐसा काम जो कभी नहीं किया

आखिर क्यों इस हीरोइन ने कहा एकता कपूर के पापा संग फ्लर्ट करना था मुश्किल, खोला एक अनसुना राज भी

Bigg Boss Winners: सलमान खान के शो के 6 विनर है गुमनाम तो 1 छोड़ चुका दुनिया, ये 2 बनने वाली हैं मां

क्या शाहरुख खान की Pathaan कमा पाएगी 1000 करोड़, जानें क्यों उठा रहा फिल्म की लेकर ऐसा सवाल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar