Sidharth Malhotra vs Janhvi Kapoor: कौन ज्यादा अमीर, किसकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन हाई

Published : Aug 18, 2025, 10:30 AM IST

Sidharth Malhotra vs Janhvi Kapoor: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दोनों ही स्टार्स इन दिनों फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच दोनों की संपत्ति और एजुकेशन के बारे में बताते हैं। 

PREV
16
सिद्धार्थ मल्होत्रा की संपत्ति

सबसे पहले बात करते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की संपत्ति की। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास 105 करोड़ की संपत्ति है। वे फिल्में, बड़े ब्रांड के विज्ञापनों और निवेश से पैसा कमाते हैं। उन्हें एक फिल्म में काम करने 15 से 20 करोड़ फीस मिलती है। मुंबई में उनका आलीशन फ्लैट भी है।

26
सिद्धार्थ मल्होत्रा की एजुकेशन

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के डॉन बॉस्को स्कूल और बिड़ला विद्या निकेतन से पूरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से कॉमर्स में डिग्री हासिल की। कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाने की प्लानिंग शुरू कर दी थी।

36
सिद्धार्थ मल्होत्रा का डेब्यू

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 2012 में आई करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था। ये फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद वे हंसी तो फंसी, एक विलेन, ब्रदर्स, कपूर एंड सन्स, बार बार देखो, अय्यारी, जबरिया जोड़ी, मरजावां, शेरशाह, थैंक गॉड, मिशन मजनूं जैसी फिल्मों में नजर आए। उनकी फिल्म हिट से ज्यादा एवरेज रही हैं।

46
जाह्नवी कपूर की संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी कपूर 82 करोड़ की संपत्ति की मालिकन हैं। वे एक फिल्म के लिए 5 से 10 करोड़ फीस चार्ज करती हैं। फिल्मों के अलावा वे ब्रांड एंडोर्समेंट और हाई-प्रोफाइल इवेंट्स के जरिए कमाई करती हैं। सोशल मीडिया से भी करोड़ों कमाती हैं।

56
जाह्नवी कपूर एजुकेशन

जाह्नवी कपूर ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। हालांकि, उन्होंने न्यूयॉर्क के मैनहट्टन स्थित ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया।

66
जाह्नवी कपूर का डेब्यू

जाह्नवी कपूर ने 2018 में आई फिल्म धड़क से डेब्यू किया था। डायरेक्टर शशांक खेतान की इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर लीड रोल में थे। इसके बाद वे गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल, रूही, गुड लक जेरी, मिली, बवाल, मिस्टर एंड मिसेज माही, उलझ, देवरा, होमबाउंड जैसी फिल्मों में नजर आईं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories