War 2 Vs Coolie Day 4 Collection: पहला वीकेंड ख़त्म, जानिए कौन-सी फिल्म आगे और कौन-सी फिसड्डी?

Published : Aug 17, 2025, 09:29 PM IST

14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुईं दो मेगा बजट फिल्म 'वॉर 2' और 'कुली' की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है। चौथे दिन यानी रविवार को भी इन फिल्मों को ज़रूरी ग्रोथ नहीं मिल सकी। जानिए दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की…

PREV
15
चौथे दिन कैसा रहा 'वॉर 2' का कलेक्शन

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' को चौथे दिन रविवार की छुट्टी का वो फायदा नहीं मिला, जो मिलना चाहिए था। फिल्म का कलेक्शन बढ़ने की बजाय कम हो गया। रविवार को इस फिल्म ने लगभग 31 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

25
'वॉर 2' का कुल कलेक्शन कितना हुआ?

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' ने पहले दिन 52 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 57.35 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 33.25 करोड़ रुपए कमाए थे। चौथे दिन के कलेक्शन के बाद इस फिल्म की पहले वीकेंड की कमाई 173.60 करोड़ रुपए हो गई है। अब देखना यह है कि पहले हफ्ते में इस फिल्म का कलेक्शन कहां जाकर रुकता है।

इसे भी पढ़ें : War 2 देखकर पीटा 'वॉर' के असिटेंट डायरेक्टर ने माथा, कह डाली बड़ी बात

35
'कुली' ने चौथे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया?

रजनीकांत स्टारर 'कुली' भी चौथे दिन कमाल दिखाने में फेल रही । उम्मीद जताई जा रही थी कि रविवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल आ सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसकी कमाई भी बढ़ने की बजाय घट गई। रविवार को फिल्म ने लगभग 35 करोड़ रुपए की कमाई की।

इसे भी पढ़ें : Coolie Worldwide Collection: रजनीकांत की फिल्म 3 दिन में 300 CR पार, वॉर 2 इतने बड़े मार्जिन से पीछे

45
'कुली' का भारत में कुल कलेक्शन कितना हुआ?

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी 'कुली' को बंपर ओपनिंग मिली थी। पहले दिन इस फिल्म ने 65 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे और तीसरे दिन इसकी कमाई क्रमशः 54.75 करोड़ और 39.5 करोड़ रुपए रही थी। चौथे दिन की कमाई के बाद फिल्म का पहले वीकेंड का कलेक्शन लगभग 194.25 करोड़ रुपए हो गया है।

55
'कुली' और 'वॉर 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

दोनों फिल्मों के चौथे दिन के ओवरसीज के आंकड़े अभी आने बाक़ी हैं। लेकिन माना जा रहा है कि चार दिन में 'कुली' ने 360 करोड़ रुपए और 'वॉर 2' ने 245 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया है।

Read more Photos on

Recommended Stories