Rajinikanth New Film Box Office: रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'कुली' ना सिर्फ भारत, बल्कि विदेशों में भी बंपर कमाई कर रही है। यही वजह है कि यह फिल्म महज 3 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है।
तमिल सिनेमा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई और महज तीन दिन में इसने दुनियाभर में 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेते हुए 320 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। खास बात यह है कि सिर्फ ओवरसीज मार्केट से इस फिल्म ने 131.50 करोड़ रुपए की कमाई की है।
25
'वॉर 2' को बहुत पीछे छोड़ चुकी 'कुली'
अगर 'कुली' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तुलना इसी के साथ रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'वॉर 2' से की जाए तो यह 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के मार्जिन से आगे है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड 215 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ओवरसीज मार्केट से यह फिल्म अब तक सिर्फ 45 करोड़ रुपए ही कमा पाई है।
'कुली' भारत में तगड़ी कमाई कर रही है। इसके कलेक्शन में हर दिन गिरावट जरूर देखने को मिली। लेकिन तीन दिन में इस फिल्म ने इंडिया में 159.25 करोड़ रुपए का नेट और 188.50 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर दिया है। तीनों दिन में इसने क्रमशः 65 करोड़ रुपए, 54.75 करोड़ रुपए और 39.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यहां भी यह 'वॉर 2' पर भारी पड़ रही है। 'वॉर 2' ने तीन दिन में भारत में नेट 142.60 करोड़ रुपए और ग्रॉस 170 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
45
रजनीकांत की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'कुली'
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' रजनीकांत की अब तक की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। पहले स्थान पर 2.0 है। 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 675-700 करोड़ रुपए कमाए थे। रजनीकांत की अब तक की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म 'जेलर' है, जो 2023 में आई थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 605 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
लोकेश कनगराज ने फिल्म का डायरेक्शन किया है और कलानिधि मारण ने सन पिक्चर्स के बैनर तले इसे बनाया है। इसका बजट लगभग 350-400 करोड़ रुपए में हुआ है। यानी फिल्म बजट की लगभग 40-45 फीसदी रकम रिकवर कर चुकी है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सोबिन शाहिर, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेन्द्र और आमिर खान जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है।