Mahavatar Narsimha Box Office: एनिमेटेड पौराणिक फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' 23 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर डटी हुई है। रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' की दस्तक के बावजूद यह फिल्म कमाई के नए-नए कीर्तिमान बनाती जा रही है। पढ़ें रिपोर्ट...
'महावतार नरसिम्हा' ने 23वें दिन यानी रिलीज के बाद चौथे शनिवार को लगभग 6.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसी के साथ यह फिल्म भारत में कमाई के मामले में 200 करोड़ क्लब में एंट्री करते हुए 202.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली यह पहली इंडियन एनिमेटेड फिल्म साबित हुई है।
'वॉर 2' और 'कुली' की टक्कर के बीच चमक रही 'महावतार नरसिम्हा'
बीते शुक्रवार (14 अगस्त) को रजनीकांत स्टारर 'कुली' और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' रिलीज हुई हैं। दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई का रही हैं। तीन दिन में जहां 'कुली' ने जहां 158.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं तो वहीं 'वॉर 2' 142.35 करोड़ रुपए बटोर चुकी है। बावजूद इसके 'महावतार नरसिम्हा' की कमाई 23 दिन बाद भी पहले दिन के मुकाबले 3.86 गुना हो रही है। पहले दिन इस फिल्म ने सिर्फ 1.75 करोड़ रुपए कमाए थे। 23 दिन बाद पहले दिन के मुकाबले इतने बड़े मार्जिन से कमाई करने वाली यह किसी भी भाषा की पहली फिल्म बनी है।
सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म बनी 'महावतार नरसिम्हा'
अगर आधुनिक युग की बात करें तो 'महावतार नरसिम्हा' अब तक की सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का निर्माण लगभग 15 करोड़ रुपए में हुआ है और यह तकरीबन 187 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दे चुकी है , जो लागत के मुकाबले 1246 फीसदी है।
45
'महावतार नरसिम्हा' ने तोड़ा 'द कश्मीर फाइल्स' का रिकॉर्ड
'महावतार नरसिम्हा' से पहले सबसे ज्यादा प्रॉफिट देने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' थी। लगभग 20 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत में 252.25 करोड़ रुपए कमाए थे। यानी इसका रेवेन्यू 232.25 करोड़ रुपए था, जो लागत के मुकाबले 1161 फीसदी है।
55
'महावतार यूनिवर्स' की पहली फिल्म है '...नरसिम्हा'
'महावतार नरसिम्हा' क्लीम प्रोडक्शंस के बैनर तले लॉन्च हुए और होम्ब्ले फिल्म्स द्वारा पेश किए गए महावतर यूनिवर्स की पहली फिल्म है। अश्विन कुमार निर्देशित इस फिल्म में 6 सीक्वल हर दो साल के अंतर से 2037 तक रिलीज होंगे। इनके टाइटल 'महावतार परशुराम', 'महावतार रघुनंदन', 'महावतार द्वारिकाधीश', 'महावतार गोकुलनंदन', 'महावतार कल्कि पार्ट 1' और 'महावतार कल्कि पार्ट 2' होंगे।