Coolie Box Office Storm: रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' ने पहले दो दिन शानदार कमाई की, लेकिन तीसरे दिन जन्माष्टमी की छुट्टी पर भी गिरावट आई। कुली' 35.16 करोड़ और 'वॉर 2' 33 करोड़ पर सिमट गईं।

War 2 Collection Drop: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' दोनों ही फिल्मों ने पहले दो दिन में 50 करोड़ के आंकड़े को पार किया। लेकिन तीसरा दिन आते ही जैसे इनकी हालत पतली हो गई। जी हां, कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी के बावजूद आलम यह है कि ये दोनों फ़िल्में 40 करोड़ के आंकड़े को भी नहीं छू पाई हैं। अगर तुलनात्मक नज़रिए से देखें तो 'कुली' की कमाई में जो गिरावट आई है, वह 'वॉर 2' के मुकाबले कुछ कम है। जबकि दूसरे दिन 'वॉर 2' के कलेक्शन में ग्रोथ हुई थी और 'कुली' की कमाई में गिरावट आई थी।

'वॉर 2' ने तीसरे दिन कितनी कमाई की?

ट्रेड ट्रेकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'वॉर 2' ने तीसरे दिन लगभग 33 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अगर दूसरे दिन से तुलना की जाए तो फिल्म की कमाई में 42.45 फीसदी की गिरावट आई है। फिल्म के तीनों दिन के कलेक्शन पर डालिए एक नज़र :-

दिनकमाईग्रोथ
पहला दिन (गुरुवार, 14 अगस्त)52 करोड़ रुपए
दूसरा दिन (शुक्रवार, 15 अगस्त)57.35 करोड़ रुपए10.29%
तीसरा दिन (शनिवार, 16 अगस्त)33 करोड़ रुपए-42.4%
कुल कमाई142.35 करोड़ रुपए

इसे भी पढ़ें : War 2 Day 2 Collection: 2 दिन में 100 करोड़ पार हुई Jr NTR-ऋतिक रोशन की फिल्म, जानें कमाई

'कुली' ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया?

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी रजनीकांत स्टारर 'कुली' ने तीसरे दिन लगभग 35.16 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे दिन के मुकाबले इस फिल्म के कलेक्शन में लगभग 35.78 फीसदी की गिरावट आई है। 'कुली का तीन दिन का कुल कलेक्शन इस प्रकार है:-

दिनकमाईग्रोथ
पहला दिन (गुरुवार, 14 अगस्त)65 करोड़ रुपए
दूसरा दिन (शुक्रवार, 15 अगस्त)54.75 करोड़ रुपए-15.77%
तीसरा दिन (शनिवार, 16 अगस्त)35.16 करोड़ रुपए-35.78%
कुल कमाई154.91 करोड़ रुपए

इसे भी पढ़ें : Coolie Day 2 Collection: दूसरे दिन घटी रजनीकांत की फिल्म की कमाई, फिर भी पहुंची 250 करोड़ के पास

कुली Vs वॉर 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन

अभी तक दोनों फिल्मों के तीसरे दिन के ओवरसीज कलेक्शन की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन 'कुली' ने दो दिन में वर्ल्डवाइड 245 करोड़ रुपए कमा लिए थे। तीसरे दिन के सिर्फ भारत के कलेक्शन को मिलाने के बाद यह 280.16 करोड़ रुपए पहुंच गया है। उम्मीद है कि तीसरे दिन के ओवरसीज के आंकड़े आने के बाद फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ के करीब पहुंच सकता है। 'वॉर 2' ने दो दिन में वर्ल्डवाइड 165 करोड़ रुपए कमा लिए थे, जो तीसरे दिन के अकेले भारत के कलेक्शन को मिलाने के बाद 198 करोड़ रुपए हो गया है। तीसरे दिन के ओवरसीज के आंकड़े आने के बाद यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।