
Salman Khan Bodyguard Shera Viral Video: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे आपा खोते नज़र आ रहे हैं। वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है, जहां शेरा सलमान के साथ पहुंचे थे। दरअसल, सलमान खान हाल ही में कहीं से मुंबई लौटे हैं। वे सुरक्षा घेरे में थे और शेरा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे थे। लेकिन जब वहां उन्होंने पैपराजी के लोगों को देखा को वे झल्ला उठे और उन्हें वहां से हटने को कहने लगे। हालांकि, शेरा का अंदाज़ एकदम गुस्से वाला था। उन्होंने ना केवल पैपराजी के लोगों को चिल्लाया, बल्कि उनसे रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए तक कहा।
सलमान खान के आगे-आगे चलकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे शेरा ने पैपराजी को देखा तो उन्होंने झल्लाते हुए कहा, "बस करो।" इसके बाद उनकी नज़र किसी कैमरा पर्सन पर पड़ी तो रिकॉर्डिंग कर रहा था तो वे दौड़कर वहां पहुंचे और गुस्से में बोले, "कोई नहीं चाहिए...सब इधर (साइड में) आओ...सब इधर आओ...चलो।" उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें पैपराजी पर झपटते भी देखा जा सकता है। खास बात यह है कि इस दौरान सलमान ने अपने बॉडीगार्ड को रोका नहीं, बल्कि वे अपनी मस्त चाल में चलते हुए वहां से रवाना हो गए।
शेरा को गुस्सा क्यों आया? इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इंटरनेट यूजर्स उनके इस अवतार के लिए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनके मजे ले रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने शेरा के मजे लेते हुए लिखा है, "सिकंदर की वजह से...लगता है शेरा की सैलरी कम हो गई अभी से।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "लगता है शेरा को टॉयलेट लगी हुई है।" एक यूजर ने लिखा है, "चाय से ज्यादा केतली गरम है।" एक यूजर का कमेंट है, "भैया जी ज़्यादा नहीं हो गया?" एक यूजर ने लिखा है, "दीया बुझने से पहले हमेशा फड़फड़ाता है।"
बात सलमान खान की करें तो वे पिछली बार फिल्म 'सिकंदर' में नज़र आए थे। ए. आर. मुरुगडॉस के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। तकरीबन 200 करोड़ से 250 करोड़ के बजट में बनी 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर 101.70 करोड़ रुपए की कमाई ही कर पाई। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।