B Praak के घर गूंजी किलकारी, यूनिक नाम का किया खुलासा

Published : Dec 20, 2025, 12:02 AM IST
B Praak

सार

बी प्राक और मीरा एक बार फिर पेरेंटस बने हैं। उन्हें बेटे द्विज का आशीर्वाद मिला है। इससे पहले साल 2022 में दूसरे बेटे फज़ा को खो देने के बाद कपल के लिए ये बेटा नई उम्मीद लेकर आया है। 

A Little Guest Has Arrived at B Praak's House: बी प्राक और पत्नी मीरा को एक बार फिर ईश्वर का आशीर्वाद मिला है। सिंगर ने अपने दूसरे बच्चे की खुशी फैंस के साथ शेयर की है। इससे पहले साल 2022 में कपल के दूसरे बेटे की जन्म के कुछ समय बाद ही मौत हो गई थी। इसके बाद वे बहुत दुखी हुए थे। इसके तकरीबन 3 साल बाद एक बार फिर उनके घर किलकारी गूंजी है। उन्होंने इसे भगवान की कृपा बताई है।

बी प्राक और मीरा को मिला दूसरे बेटे का आशीर्वाद

सिंगर बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा बच्चन को एक बेटा हुआ है। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर फैंस और फॉलोअर्स को इसकी जानकारी दी है। सिंगर ने भगवान कृष्ण का एक पोस्टर शेयर किया, जिस पर लिखा था, "DDVIJ BACHAN दोबारा जन्म - एक आध्यात्मिक पुनर्जन्म।"

उन्होंने आगे लिखा, "राधे श्याम की कृपा से, हमें 1 दिसंबर, 2025 को एक बेटा हुआ है। हमारा दिल कृतज्ञता और खुशी से भर गया है। सूरज फिर से उग आया है, जो हमारी ज़िंदगी में रोशनी, उम्मीद और नई शुरुआत लेकर आया है।"

 

 

दोस्तों और फैंस ने दी बी प्राक को बधाई 

सिंगर के दोस्त और फैंस इस खुशखबरी से बहुत खुश हैं। एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, "बधाई हो सर, राधा रानी की कृपा ऐसे ही बनी रहे, राधे राधे " एक और नेटिजन ने कमेंट किया, "आपके बेटे के आने पर बहुत-बहुत बधाई! आपकी फैमिली को दुनिया की सारी खुशिय़ां, सेहत और आशीर्वाद मिले । एक नेटिजन ने पोस्ट पर कमेंट किया, "बहुत-बहुत बधाई...आपके लिए बहुत खुश हूं.. आपको ढेर सारा प्यारऔर शुभकामनाएं...ब्लेस्ड रहो तुम दोनों...लव यू"

बी प्राक ने खोया बच्चा

बी प्राक और मीरा की शादी साल 2019 में हुई थी। इसके बाद साल 2020 में, कपल को एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने अदब रखा। बाद में, 2022 में, उन्हें एक और बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने फज़ा रखा। लेकिन जन्म के कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई।अब, फज़ा की मौत के तीन साल बाद, कपल को एक और बेटा हुआ है, जिसका नाम उन्होंने द्विज रखा है।

कौन हैं बी प्राक?

बी प्राक सबसे मशहूर भारतीय म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर्स में से एक हैं। वह तेरी मिट्टी, माना दिल, रांझा, सारी दुनिया जला देंगे, माए, और ऐसे ही कई गानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड जीता था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Day 15: रणवीर सिंह की मूवी का Box Office पर दे दनादन, कूट डाले इतने करोड़
Love You Papa.. धर्मेंद्र की फिल्म इक्कीस का फाइनल ट्रेलर देख इमोशलन हुए सनी देओल