Singham Again vs भूल भुलैया 3: पहले दिन कौन सी फिल्म कितना कमाएगी, फंसा पेंच

दिवाली पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर होने वाली है। एडवांस बुकिंग में भूल भुलैया 3 आगे है, लेकिन पहले दिन की कमाई के अनुमान सिंघम अगेन के पक्ष में दिख रहे हैं। 

Rakhee Jhawar | Published : Oct 31, 2024 6:31 AM IST / Updated: Oct 31 2024, 12:02 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शुक्रवार यानी 1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर धमाका होने वाला है। दरअसल, दो फिल्में यानी सिंघम अगेन (Singham Again) और भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) सिल्वर स्क्रीन पर तूफान लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों को मिले जबरदस्त प्रमोशन से सिनेमा प्रेमियों का उत्साह दोगुना हो गया है। अजय देवगन (Ajay Devgn) के फैन्स का मानना ​​है कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) निर्देशित सिंघम अगेन सिनेमाघरों में दर्शकों को अधिक अट्रैक्ट करेगी जबकि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के फैन्स को भी कुछ ऐसा ही लगता है। हालांकि, दोनों फिल्म के एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े सामने आए है, वो कुछ और ही कहानी बता रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म के पहले दिन के कमाई का आंकड़ा भी अलग कहानी बयां कर रहे हैं।

कैसी है सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग

आइए एक नजर डालते हैं कि सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 प्री-सेल्स के मामले पर कि किस फिल्म ने जोर दिखाया है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की मानें तो अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम अगेन ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग के जरिए 5.96 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 ने अब तक 7.39 करोड़ की कमाई की है। इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि फिलहाल भूल भुलैया 3 रेस में सबसे आगे है। बता दें कि दोनों फिल्में दिवाली वीकेंड पर देशभर में 6000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही हैं। बॉक्स ऑफिस के आंकड़े सामने आने के बाद ही पता चलेगा कि कौन सी फिल्म ज्यादा भारी पड़ी।

Latest Videos

कुछ और ही कह रहा बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग में कार्तिक आर्यन की फिल्म भले ही आगे हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन कुछ और ही बता रहा हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो पहले दिन सिंघम अगेन की 40-45 करोड़ की ओपनिंग कर सकती हैं, जबकि भूल भुलैया 3 की करीब 20-25 करोड़ की कमाई हो सकती है। वैसे, दोनों ही फिल्मों में भारी भारकम स्टारकास्ट है। सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं और मूवी का बजट 350 करोड़ है। वहीं, डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, संजय मिश्रा लीड रोल में हैं। फिल्म का बजट 150 करोड़ है।

ये भी पढ़ें...

ऐसा क्या हुआ 4 साल घर पर दिवाली नहीं मना पाई थी RAMAYAN की सीता दीपिका चिखलिया

Diwali धमाका, एंटरटेनमेंट होगा FULL ON, 7 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर गदर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, अपने हाथों से खिलाई मिठाई । Diwali 2024
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Bhai Dooj 2024: कब है भाईदूज का पर्व, जानें कथा और शुभ मुहूर्त
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos