पाकिस्तान ने कहा- 'फिल्म से तिरंगा और राष्ट्रगान हटाओ', आमिर खान ने दिया था करारा जवाब

Published : Jun 14, 2025, 03:36 PM IST
Aamir Khan Dangal

सार

आमिर खान का एक पुराना वीडियो वायरल, जिसमें उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने 'दंगल' से तिरंगा और राष्ट्रगान हटाने को कहा था। आमिर ने शर्त मानने से इनकार कर दिया, जिसके कारण फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई।

आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 20 जून को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज होगी। इस बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि कैसे पाकिस्तान ने उनकी फिल्म 'दंगल' वहां रिलीज करने के लिए इससे भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और राष्ट्रागान हटाने की शर्त रखी थी और उन्होंने करारा जवाब देकर इससे साफ़ मना कर दिया था। आमिर की मानें तो पाकिस्तान की शर्त ना मानने की वजह से ही उनकी फिल्म 'दंगल' वहां रिलीज नहीं हो पाई थी।

जब पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने आमिर खान के सामने रखी शर्त

आमिर खान का यह वायरल वीडियो उस वक्त का है, जब वे रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में पहुंचे थे। आमिर ने खुलासा किया था कि पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने उन्हें 'दंगल' से राष्ट्रीय ध्वज ( तिरंगा) और राष्ट्रगान (जन गण मन ) हटाने को कहा था। लेकिन उन्होंने उनकी यह डिमांड मानने से साफ़ मना कर दिया था। वे कहते हैं, "जब दंगल रिलीज हुई थी, तब डिज्नी फिल्म के प्रोड्यूसर्स में शामिल थे। उन्होंने इसे प्रेजेंट किया था। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने उनसे कहा कि गीता फोगाट के मैच जीतने के बाद भारत का झंडा और राष्ट्रगान हटा दो। उन्होंने कहा कि जब तक ऐसा नहीं किया जाता, वे फिल्म रिलीज नहीं करेगे।"

 

 

बकौल आमिर, "एक सेकंड में मैंने उनसे कहा कि 'हमारी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। मैं इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहता।' उन्होंने कहा कि ‘इससे बिजनेस पर असर पड़ेगा।’ मैंने जवाब दिया- अगर कोई हमारे राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान को हटाने के लिए कहता है तो मेरा इसमें (बिजनेस) कोई इंटरेस्ट नहीं है। मैं ऐसा नहीं करना चाहता।"

देश की सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'दंगल'

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी 'दंगल' का निर्माण लगभग 70 करोड़ रुपए में हुआ था। फिल्म में आमिर खान के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, साक्षी तंवर, अपारशक्ति खुराना, जायरा वसीम और दिवंगत सुहानी भटनागर ने अहम् भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने भारत में 387.38 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 1968 करोड़+ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। 2016 में रिलीज हुई 'दंगल' बीते 9 साल से दुनियाभर में भारत की सबसे कमाऊ फिल्म है। यह फिल्म रेसलर महावीर फोगाट की बायोपिक है, जो ओलिम्पिक में गोल्ड मैडल जीतने के सपना लिए अपनी बेटियों गीता और बबिता को रेसलर बनाते हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

किसने किया ये दावा हर फिल्म से करोड़ों कमाते हैं रणवीर-रणबीर और शाहिद कपूर
Dhurandhar box office day 24: रविवार को बुलेट ट्रेन बनी रणवीर सिंह की मूवी, कमा