हीरो के होटल रूम से बदहवास हालत में निकलीं हीरोइनें, एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा!

Published : Sep 02, 2024, 11:37 PM ISTUpdated : Sep 02, 2024, 11:38 PM IST
somy ali birthday salman khan ex girlfriend life tragic story

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं सोमी अली ने बताया कि बॉलीवुड में अपने करियर के दौरान उन्होंने भी #MeToo का सामना किया और कई हीरोइनों को अस्त-व्यस्त हालत में होटलों से निकलते देखा। सोमी को उम्मीद है कि हेमा कमेटी की रिपोर्ट फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव लाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने भूचाल ला दिया है। इस लिस्ट में बताया गया है कि इंडस्ट्री में कैसे महिलाओं का यौन शोषण किया जाता है और उन्हें परेशान किया जाता है। अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं सोमी अली ने चौंकाने वाले दावे किए हैं। सोमी की मानें तो जब वे फ़िल्मी दुनिया में आई थीं तो उन्होंने भी #MeToo इंसिडेंट्स का सामना किया और उन्होंने बदहवास हालत में हीरोइनों को होटलों के कमरे से निकलते भी देखा है। सोमी का बयान तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है।

सोमी अली ने शेयर किया #MeToo का अनुभव

सोमी अली ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "मैंने पर्सनली #MeToo इंसिडेंट्स का सामना किया है, जहां मुझे कहा गया कि अगर मैं करियर में कुछ एडवांस करना चाहती हूं तो मुझे किसी आदमी के सुइट में जरूर जाना पड़ेगा। मैंने दिल दहला देने वाली शर्मनाक वॉक देखी है। बॉलीवुड के कुछ बड़े-बड़े एक्टर्स द्वारा शोषण किए जाने के बाद उनके होटल के कमरों से सुबह-सुबह अस्त-व्यस्त और परेशान हालत में महिलाओं को निकलते देखा है। इनमें कमिटेड फैमिली मैन भी शामिल हैं।"

सोमी अली को हेमा कमेटी की रिपोर्ट से उम्मीदें

सोमी अली ने आगे कहा, "मेरा अनुभव यह है कि कईयों में से एक...और फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की स्थित, फिर चाहे केरल हो या कोई और जगह...दर्शाती है कि सिस्टमिक चेंज की तत्काल जरूरत है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हेमा कमेटी की रिपोर्ट फिल्म इंडस्ट्री में एक चेतावनी के रूप में काम करेगी, जिससे कि पीड़ित महिलाओं और पुरुषों की सुरक्षा हो सके और उन्हें सशक्त किया जा सके। ताकि वे बदले के डर के बिना काम कर सकें। "

कौन हैं सोमी अली?

सोमी अली पकिस्तान के कराची में जन्मी एक्ट्रेस हैं, जो बॉलीवुड में 'कृष्ण अवतार', 'अंत', 'यार गद्दार', 'तीसरा कौन', 'आओ प्यार करें', 'आंदोलन', 'माफिया' और 'चुप' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वे सुपरस्टार सलमान खान की गर्लफ्रेंड भी रही हैं। फिलहाल वे अमेरिका में रहती हैं और महिला अधिकारों के लिए काम करती हैं। वे 'नो मोर टियर्स' नाम की संस्था से भी जुड़ी हुई हैं।

और पढ़ें…

सेक्शुअल एब्यूज का सबूत मांगने वालों पर भड़की एक्ट्रेस, कहा- क्या हम तब सेल्फी ले लें?

14 Pics: डिलीवरी से पहले दीपिका पादुकोण ने कुछ यूं दिखाया बेबी बंप

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड