Son Of Sardaar 2 Date: अजय देवगन का फर्स्ट लुक आउट, मूंछों को ताव देते आए नजर

Published : Jun 19, 2025, 01:48 PM IST
son of sardaar 2 ajay devgn first look

सार

Son Of Sardaar 2: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का धमाका करने वाला अपडेट सामने आया है। अजय ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है और साथ ही मूवी रिलीज डेट भी रिवील की है।

Ajay Devgn Son Of Sardaar 2: फिल्म रेड 2 के साथ धमाका करने के बाद अब अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) को लेकर चर्चा में है। इसी बीच अजय ने फिल्म से जुड़ा एक ऐसा अपडेट शेयर किया है, जिससे फैन्स को उत्साह दोगुना हो गया है। उन्होंने फिल्म से अपान पहला लुक रिवील किया है, साथ ही मूवी की रिलीज डेट भी जारी कर दी है। अजय ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा- सरकार की वापसी, #SOS2 25 जुलाई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में। #SardaarIsBack #SonOfSardaar2. साथ में उन्होंने आग लगाने वाली इमोजी भी शेयर की है। अजय के लुक पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी कमेंट्स में शेयर की है। कुछ ने अजय के लुक को जबरदस्त और जोरदार भी बताया है।

कैसा है अजय देवगन का सन ऑफ सरदार 2 का लुक

अजय देवगन एक बार फिर सरदार लुक में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने मूवी से जुड़ा जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें वे पीली पगड़ी, काली लेदर जैकेट, जींस और सफेद टी-शर्ट के साथ स्वेटशर्ट पहने नजर आ रहे हैं। जस्सी बने अजय पंजाबी गबरू की तरह अपनी मूंछों को ताव देते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में वे दो मिलिट्री टैंक पर खड़े दिख रहे हैं। बता दें कि फिल्म में अजय जस्सी रंधावा का किरदार निभाएंगे, जो उन्होंने पिछली फिल्म में निभाया था। बताया जा रहा है कि सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग स्कॉटलैंड, लंदन और चंडीगढ़ में हुई थी। कहा जा रहा है कि इस बार भी फिल्म की कहानी दर्शकों को इम्प्रेस करेंगी और लोगों को फिल्म भी पसंद आएंगी।

 

सन ऑफ सरदार 2 के बारे में

डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, संजय दत्त, संजय मिश्रा, रवि किशन, कुबरा सैत, विंदू दारा सिंह और मुकुल देव लीड रोल में नजर आएंगे। बता दें कि पिछली फिल्म सन ऑफ सरदार दिवाली 2012 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की मूवी जब तक है जान से क्लैश हुआ था। हालांकि, दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही। बता दें कि सन ऑफ सरदार में सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, जूही चावला थे।

सन ऑफ सरदार 2 का टीजर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का टीजर 24 जून को लॉन्च किया जाएगा। टीजर को डिजिटली लॉन्च किया जाएगा, जो करीब 1 मिनट 50 सेकंड का होगा। इतना ही नहीं ये टीजर काजोल की फिल्म मां के साथ अटैच किया जाएगा, जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इन 5 बॉलीवुड कपल्स के लिए मनहूस रहा 2025, लिस्ट देख लगेगा 440 वोल्ट का झटका
Ex करिश्मा कपूर को शादी के दिन अक्षय खन्ना ने किया था किस, सालों बाद Video Viral