Ranveer Singh की फिल्म धुरंधर टीजर अपडेट, 6 दिग्गज एकसाथ दिखेंगे स्क्रीन पर

Published : Jun 19, 2025, 12:48 PM ISTUpdated : Jun 19, 2025, 12:49 PM IST
Film Dhurandhar Teaser

सार

Film Dhurandhar Teaser: डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर को लेकर जबरदस्त अपडेट सामने आया है। बता दें कि फिल्म के टीजर डेट को लेकर जानकारी रिवील की गई है। आपको बता दें कि फिल्म में करीब 6 दिग्गज एक्टर नजर आएंगे।

Ranveer Singh Film Dhurandhar Teaser: डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) भी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के सुर्खियों में बने रहने की वजह है इसकी जबरदस्त स्टार कास्ट। फिल्म में ऐसे दिग्गज नजर आने वाले, जिन्हें देखकर दर्शकों खुश हो जाएंगे। फैन्स भी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी फिल्म से जुड़ा एक धांसू अपडेट सामने आया है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म धुरंधर का टीजर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के जन्मदिन पर यानी 6 जुलाई को रिवील किया जाएगा।

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर के बारे में

डायरेक्टर आदित्य धर फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ ही अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और संजय दत्त जैसे दिग्गज एक्टर्स हैं, वहीं मूवी में यामी गौतम लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। फिल्म का टीजर तो 6 जुलाई को रिलीज होगा हालांकि, मेकर्स ने मूवी रिलीज डेट अभी रिवील नहीं की है। वैसे, आदित्य धर ने कुछ दिनों पहले हिंट दिया था कि फिल्म को इसी साल रिलीज किया जाएगा।

फिल्म धुरंधर की शूटिंग जारी

आपको बता दें कि फिलहाल फिल्म धुरंधर की शूटिंग जारी है। शूटिंग सेट से कुछ दिनों पहले संजय दत्त और अक्षय खन्ना का लुक लीक हुआ था, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। वहीं, अक्षय-संजय से पहले रणवीर सिंह का लुक भी लीक हो चुका है, रणवीर के सामने आए लुक को देखकर फैन्स क्रेजी हो गए थे। जडो लुक सामने आया था उसमें रणवीर सरदार के गेटअप में नजर आए थे। सिर पर पगड़ी और बढ़ी दाढ़ी के साथ उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा था।

रणवीर सिंह का वर्कफ्रंट

फिल्म धुरंधर में लीड रोल प्ले कर रहे रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म सिंघम अगेन में नजर आए। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की इस फिल्म में उनका कैमियो था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। बता दें कि उनकी आखिरी हिट रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है, जो 2023 में रिलीज हुई थी। इसमें आलिया भट्ट लीड रोल में थी। वहीं, धुरंधर के अलावा उनके पास फिलहाल किसी और फिल्म का ऑफर नहीं है।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक