Aamir Khan की सितारे जमीन पर का एडवांस बुकिंग हाल, अबतक बिके इतने टिकिट

Published : Jun 19, 2025, 08:35 AM IST
aamir khan film sitaare zameen par box office prediction day 1

सार

Aamir Khan Sitaare Zameen Par Advance Booking: आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग से जुड़ी डिटेल सामने आई है, जो काफी चौंकाने वाली है। 

Aamir Khan Sitaare Zameen Par Advance Booking Update: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है। आमिर भी अपनी फिल्म को लेकर लाइफलाइट में बने हुए हैं, जो 20 जून सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है। इसी बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग से जुड़ी डिटेल सामने आई, जो काफी चौंका देने वाली है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सितारे जमीन पर की एडवांस बुकिंग में हालत काफी खस्ता नजर आ रही है। sacnilk.com की मानें फिल्म ने अपने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में लगभग 1 करोड़ कमाए हैं। फिल्म की देशभर में 6128 शो के 38805 टिकिट बिक चुके हैं।

सितारे जमीन पर की एडवांस बुकिंग डिटेल

sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के हिंदी वर्जन के 5764 शो के अब तक 29724 टिकिटों की प्री सेल हुई है और इससे 90.64 लाख की कमाई हुई है। तमिल वर्जन में फिल्म के 88 शो और 973 टिकिटों से 1.22 लाख की कमाई हुई है। वहीं, तेलुगु वर्जन में इसके 276 शो के लिए 7.87 लाख कमाए हैं। बता दें कि ब्लॉक की गई सीटों से फिल्म ने अभी तक 3.61 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने रीजनल लेवल पर दिल्ली में एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है। इसने टिकिट बिक्री से 24.09 लाख की कमाई की है। वहीं, महाराष्ट्र 15.73 लाख और तेलंगाना से 12.47 लाख की कमाई हुई है।

कब रिलीज होगी फिल्म सितारे जमीन पर

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज का सभी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 20 जून को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना है। मूवी को आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख लीड रोल में है। इनके अआाल फिल्म 10 न्यूकमर भी नजर आएंगे, जिनके नाम हैं- अरुश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर।

आमिर खान वर्कफ्रंट

आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार 2022 में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे। इस फिल्म को रिलीज के साथ बायकॉट झेलना पड़ा और नतीजा ये रहा कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर महाडिजास्टर साबित हुई। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर लीड रोल में थी। 2022 में ही वे काजोल की फिल्म सलाम वेंकी में भी नजर आए थे। हालांकि, इसमें उनका कैमियो था। बात उनकी अपकमिंग फिल्मों की करें तो वे रजनीकांत की फिल्म कुली और सनी देओल के साथ फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे। फिलहाल इन फिल्मों की शूटिंग जारी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का वीकएंड पर हाल, दो दिन में कमाए इतने CR
बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर