सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज 'दहाड़' का दिल दहला देने वाला टीजर हुआ रिलीज, देखें VIDEO

Published : Apr 26, 2023, 05:43 PM ISTUpdated : Apr 26, 2023, 05:50 PM IST
Sonakshi Sinha

सार

सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही वेब सीरीज दहाड़ में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में सोनाक्षी एक पुलिस कॉप की भूमिका में एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाती हुई नजर आएंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा OTT पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग वेब सीरीज 'दहाड़' का दमदार टीजर रिलीज हुआ है। इस टीजर को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। आपको बता दें इस सीरीज का ट्रेलर 3 मई को रिलीज किया जाएगा।

मर्डर मिस्ट्री को सुलझाती नजर आएंगी सोनाक्षी

'दहाड़' के टीजर की शुरुआत 27 महिलाओं की मर्डर मिस्ट्री से होती है। इन हत्याओं का न तो कोई गवाह है और न ही किसी ने इसी शिकायत दर्ज की है। इसके बाद पुलिस की वर्दी पहने सोनाक्षी सिन्हा उर्फ अंजलि भाटिया नजर आती हैं, जो इन महिलाओं की मौत की गुत्थी सुलझाती हैं।

 

फैंस कर रहे सोनाक्षी की तारीफ

'दहाड़' के इस दमदार टीजर को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक सोनाक्षी की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि वो इस सीरीज की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं।' दूसरे ने लिखा, 'सोना का ये अवतार काफी अच्छा लग रहा है।' वहीं सोनाक्षी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर खान ने फायर वाला इमोटिकॉन बना कर रिएक्ट किया है।

सोनाक्षी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'डबल एक्सएल' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर खान भी थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। सोनाक्षी के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो 'दहाड़' के अलावा 'एक्सेल एंटरटेनमेंट' और 'टाइगर बेबी फिल्म्स' में नजर आएंगी।

और पढ़ें…

इवेंट के बीच में एक दूसरे से लड़ती दिखीं राखी सावंत और अर्शी खान, VIRAL हुआ वीडियो

मन की बात कॉन्क्लेव में शामिल हुए आमिर खान, PM मोदी को लेकर दिए बड़े बयान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी