सार
आमिर खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही वो मन की बात को सबसे जरूरी संचार बता रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात @100' कॉन्क्लेव में शामिल हुए हैं। इस दौरान आमिर PM मोदी की तारीफ करते हुए नजर आए। इस इवेंट में आमिर खान के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी शामिल हुई थीं।
मन की बात है बहुत ही अहम हिस्सा- आमिर खान
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर कह रहे हैं, 'एक देश के नेता द्वारा जनता के साथ किए जाने वाले महत्वपूर्ण संचार का यह एक बहुत ही अहम हिस्सा होता है, जिसमें जरूरी मुद्दों पर चर्चा की जाती है, विचार प्रस्तुत किए जाते हैं और सुझाव दिए जाते हैं।'
मन की बात में जरूरी संचार होता है
आमिर आगे कहते हैं, 'इस तरह आप संचार के साथ नेतृत्व करते हैं। आप अपने लोगों को बताते हैं कि आप क्या देख रहे हैं, भविष्य को आप कैसे देख रहे हैं, आप उनका सपोर्ट कैसे चाहते हैं। यह बहुत जरूरी संचार है, जो मन की बात में होता है।'
कई फील्ड के लोग हुए इवेंट में शामिल
आपको बता दें 3 अक्टूबर 2014 को PM मोदी द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। यह ऑल इंडिया रेडियो पर प्रोग्राम प्रसारित होता है। 'मन की बात @100' में शामिल बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ राजनेता, खेल जगत और संगीत जगत के लोग भी शामिल हुए हैं।
आमिर का वर्कफ्रंट
आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे। ये फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी, जो फ्लॉप साबित हुई थी। इसके अलावा वो काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' में कैमियो में दिखाई दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब आमिर ने 2000 में आई फिल्म 'चैंपियन' का रीमेक बनाने का फैसला किया है। हालांकि आमिर ने इस बारे में खुलकर बात नहीं की है।