दबंग का विलेन छेदी सिंह हैं रियल लाइफ हीरो, सोनू सूद को ऐसे ही नहीं कहा जाता गरीबों का मसीहा

एंटरटेनमेंट डेस्क । 30 जुलाई को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपना 50 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म साल 1973 में पंजाब के मोगा में हुआ था । सोनू सूद को अब एक्टिंग से ज्यादा समाजसेवा के लिए जाना जाता है।

Rupesh Sahu | Published : Jul 30, 2023 7:11 AM IST
114

सोनू सूद ने जितनी शिद्दत से चरित्र अभिनेता का रोल प्ले करते हैं, उतनी ही रंगत उनके विलेन वाले किरदार में भी दिखती है। वहीं सोनू सूद ने लोगों की मदद करके खुद को रियल हीरो के रूप में स्थापित किया है। उनका यही किरदार एक्टर को महान बनाता है।

214

फिल्मों में किरदार अदा करना और लाइफ को हीरो की तरह ढालने में बड़ा अंतर होता है। लेकिन इसकी जीती जागती मिसाल सोनू शूद हैं। 

314

कोरोना महामारी ने हज़ारों लाखों लोगों को निगल लिया । इस संक्रामक बीमारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया। लोग अपने घरों में कैद होकर रहे गए । 

414

वहीं सबसे बुरी स्थिति प्रवासी मजदूरों को हुई, जिनके पास ना काम था, ना रोजी रोटी । ऐसे समय मदद के लिए हाथ बढ़ाने वालों में सबसे बड़ा नाम एक्टर सोनू सूद का था ।
 

514

सोनू सूद का किरदार फिल्मों में नेगेटिव किरदारों के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में अक्सर लोगों के मन में ये सवाल कौंधता है कि आखिर क्यों मजदूरों को अपने घर के फैमिली मेंबर की तरह मदद करने के लिए आगे आए।

614

इसके पीछे सोनू सूद का कोमल और इमोशन से भरा दिल है। दरअसल वे जब न्यूज चैनल पर मजदूरों को देखते थे तो उन्हें लोगों की मजबूरी कचोटती थी। इसके बाद उन्होंने लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया।

714

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोनाकाल के बाद भी लोगों की मदद करने का सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी रखे हैं। वे लोगों का बड़े अस्तालों में मुफ्त इलाज कराते हैं । वहीं जरुरतमंदों को हर तरह से मदद करते हैं ।  

814

 ज्यादातर पीड़ित सोनू सूद को ट्वीट करके मदद मांगते है, वे इस पर एक्टर क्विक रिप्लाई करते हुए यथासंभव मदद भी करते हैं। यही वजह है कि सोनू सूद को गरीबों का मसीहा कहा जाने लगा है।

914

सोनू सूद ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, हालांकि एक्टिंग का जुनून उन्हें मुंबई खींच लाया था । वे महज़ 5 हजार रुपए लेकर मुंबई आए थे।

1014

बॉलीवुड में स्ट्रगल करते रहे लेकिन उन्होंने तमिल मूवी ‘कल्लाझागर’ से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया था । इसमें उन्होंने शहीद भगत सिंह की भूमिका निभाई थी।

1114

सोनू सूद ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाया है। ‘दबंग’, ‘सिंबा’ आर, राजकुमार जैसी मूवी में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है। सोनू ने ‘शीशा’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘जोधा अकबर’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘आर.. जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है ।

1214

फिल्में समाज का आइना होती है । वहीं एक्टर फिल्मों के कैक्टर को निभाते हुए यूथ के आइडल भी बन जाते हैं । जब सोनू सूद जैसे कलाकार इस तरह लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं तो वे इस समाज के सामने एक उदाहरण भी पेश करते हैं।

1314

सोनू सूद ने हजारों लोगों की मदद करके ये जता दिया है, कि असल हीरो वही होते है जो दूसरे के दुख को अपना मानते हुए मदद के लिए हाथ बढ़ाते है।

1414

सोनू सूद के जन्मदिन के मौके पर लोग उनके अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य की कामना कर रहे हैं। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos