RRR का कमाल ! Oscar में नई कैटेगरी में इस तरह मिला सम्मान, राजामौली का जलवा बरकरार!

Published : Apr 11, 2025, 01:45 PM IST
roshni

सार

एसएस राजामौली ( SS Rajamouli ) की RRR ने फिर मचाया धमाल! ऑस्कर में स्टंट डिजाइन कैटेगरी हुई शामिल, RRR को मिली खास पहचान। अब स्टंट आर्टिस्ट्स को भी मिलेगा सम्मान!

SS Rajamouli RRR Oscar Stunt Design Recognition : साउथ के धुरंधर फिल्म मेकर एसएस राजामौली की आरआरआर ने दुनियाभर में तारीफें बटोरी हैं। जूनियर एनटीआर और राम चरण की इस फिल्म ने एक बार फिर इंटरनेशनल लेवल पर बड़ी अचीवमेंट हासिल की है। ऑस्कर अकादमी की तरफ से इस मूवी को नई शामिल की जा रही कैटेगिरी के लिए प्रशंसित किया गया है ।
 

RRR को इस कैटेगिरी के लिए मिली तारीफें

11 अप्रैल को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के ऑफीशियल ऐलान के मुताबिक बेस्ट स्टंट डिजाइन के लिए एक न्यू ऑस्कर कैटेगिरी के साथ स्टंट वर्क आर्ट कला को Recognition करेगी, जो 2027 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए 2028 में 100वें अकादमी पुरस्कारों में शुरू होगी। इसके लिए कुछ फिल्मों बतौर उदाहरण पेश किया गया है, इसमें राजामौली की आरआरआर भी शामिल है, जिसमें शानदार एक्शन सीन देखने के लिए मिले थे। 

ऑस्कर ने नई कैटेगिरी का किया ऐलान, अब इस पार्ट के लिए भी मिलेगा अवार्ड 
अकादमी ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी शेयर की है ।  नई कैटेगिरी का ऐलान करते हुए, द एकेडमी ने लिखा, "स्टंट हमेशा से फिल्मों का अहम पार्ट रहा है। अब इस कला को ऑस्कर में भी सम्मानित किया जाएगा। अकादमी ने स्टंट लिए एक नया अवार्ड भी डिजाइन किय है, जो 2028 में 100वें ऑस्कर से शुरू होगा, इसमें 2027 में रिलीज होने वाली फिल्मों को इस कैटेगिरी में नॉमिनेट किया जाएगा।

एकेडमी अवार्डस की तरफ से रिलीज किया गया पोस्टर

इस ऐलान के साथ ही तीन फिल्मों का एक पोस्टर भी जारी किया गया - मिशेल योह की एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स ( Michelle Yeoh’s Everything Everywhere All at Once ), राम चरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर ( Ram Charan and Jr NTR’s RRR ), और टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल ( Tom Cruise’s Mission Impossible ) जिस पर बोल्ड शब्दों में 'स्टंट डिजाइन ऑस्कर' लिखा हुआ था।

 

 

फिल्म के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर इस बारे में खास उल्लेख करते हुए कैप्शन दिया गया, "हम सभी के लिए सबसे गर्व का पल । बहुत खुशी है कि दुनिया #RRRMOVIE और इसके एक्शन का जश्न मना रही है... अगेन, अगेन एंड अगेन एंड अगेन...

 

 

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी