SS राजामौली ने YO Violet McGraw के साथ शेयर की तस्वीर, HCA Awards लेने के बाद लिखा स्पेशल नोट

Published : Feb 26, 2023, 02:32 PM IST
SS Rajamouli

सार

RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने HCA Awards से 11 वर्षीय चाइल्ड आर्टिस्ट वायलेट मैकग्रा के साथ एक सेल्फी ली, उन्होंने M3GAN स्टार के लिए एक स्वीट नोट के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, SS Rajamouli shares picture with YO Violet McGraw : आरआरआर ने हाल ही में हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स में चार कैटेगिरी में ट्राफी जीतकर देश को गौरवान्वित किया। RRR को बेस्ट स्टंट, बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट गीत और सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का खिताब अपने नाम किया है ।

इस इवेंट में एसएस राजामौली ने 11 साल की चाइल्ड एक्ट्रेस वायलेट मैकग्रा ( Violet McGraw) के साथ सेल्फी खिंचवाई। उन्होंने यंग स्टार के लिए एक स्वीट नोट के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की है ।

 

 

एसएस राजामौली ने वायलेट मैकग्रा के साथ शेयर की सेल्फी

शनिवार, 25 फरवरी को, एसएस राजामौली ने वायलेट मैकग्रा के साथ एक सेल्फी शेयर की है, वायलेट को M3GAN में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। वे अपने डेडीकेशन के लिए फेमस हैं ।

राजामौली ने पोस्ट किया, "मैं खुश था जब बेहद टेलेंटिड 11 वर्षीय @violetmcgraw ने मुझे मंच पर पुरस्कार दिया, और तब भी खुशी हुई जब मैंने उसके साथ सेल्फी ली। वहीं राजामौली की पोस्ट को रिशेयर करते हुए वायलेट ने इसे ऑनर बताया है।  

एसएस राजामौली के अपकमिंग प्रोजेक्ट

एसएस राजामौली एकेडमी 2023 में पार्टीसिपेट लेने के लिए तैयार हैं, जहां नाटू- नाटू को सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल सांग कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है। ऑस्कर के बाद राजामौली महेश बाबू के साथ अपनी  एक नई  फिल्म पर काम शुरू करेंगे। इस मूवी को एक्शन-एडवेंचर ड्रामा बताया गया है। इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा । वहीं राजामौली ने  आरआरआर के सीक्वल की तरफ भी इशारा किया है। ये मूवी  भी जल्द  ही फ्लोर पर लाई जा सकती है।  

ये भी पढ़ें - 

अवॉर्ड शो में ब्रा-लेस ड्रेस पहनकर पहुंचीं 47 साल की शिल्पा शेट्टी, देखते ही लोग बोले- ये भी उर्फी बन रही है

कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बाद पहली बार इवेंट में आए नज़र, अवार्ड फंक्शन में लूट ली महफिल

PREV

Recommended Stories

धुरंधर के रहमान डकैत की बेगम के 8 खूबसूरत PHOTO, 5वीं वाली पर फिदा सभी
Dhurandhar: कौन था रहमान डकैत, 'धुरंधर' में जिसका रोल कर छा गए अक्षय खन्ना