अक्षय कुमार की Welcome 3 में संजय दत्त-अरशद वारसी भी, जानें कब शुरू होगी कॉमेडी फिल्म की शूटिंग

हाल ही में खबर आई थी कि संजय दत्त, अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी 4 में नजर आएंगे। इसी बीच एक खबर और आ रही है कि संजय अब अरशद वारसी के साथ अक्षय की फिल्म वेलकम 3 में भी दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि मेकर्स फिल्म पर तेजी से काम कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) की स्टार कास्ट में शामिल होने की अफवाहों के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पब्लिकली स्वीकार किया था कि वो फिल्म से पीछे हट गए हैं। लेकिन हाल ही में अक्षय ने सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ फिल्म के प्रोमो शूट किया था, जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर लीक हुई थी। हालांकि, फिल्म में अक्षय के होने से फैन्स काफी खुश है। इसी बीच अक्षय की फ्रेंचाइजी वेलकम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो वेलकम के तीसरे पार्ट में अक्षय के साथ संजय दत्त और अरशद वारसी भी नजर आएंगे। आपको बता दें कि 2007 में रिलीज हुई वेलकम उस साल की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म साबित हुई। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था। फिल्म के उनके साथ उनके अलावा अनिल कपूर, नाना पाटेकर, परेश रावल, मल्लिका शेरावत और कैटरीना कैफ ने भी थे।

2015 में आया था फिल्म वेलकम का सीक्वल

Latest Videos

आपको बता दें कि वेलकम हिट होने के बाद मेकर्स के इसका दूसरा पार्ट वेलकम बैक बनाया था, जो 2015 में रिलीज हुआ था। सीक्वल में अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल ने के साथ श्रुति हासन, जॉन अब्राहम, शाइनी आहूजा, डिंपल कपाड़िया और नसीरुद्दीन शाह थे। हालांकि, ये फल्म एवरेज रही थी। अब इस फ्रेंचाइजी का अगला पार्ट आ रहा है, जिसका पहले वेलकम टू द जंगल टाइटल दिया गया था लेकिन अब इसे चेंज कर दिया है और इसका नया नाम वेलकम 3 होगा। इस फिल्म अक्षय कुमार भी होंगे, जो दूसरे पार्ट में नहीं थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो फिरोज नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म में अक्षय के साथ संजय दत्त और अरशद वारसी होंगे। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि फिल्म की शूटिंग हेरा फेरी 3 के शूट खत्म होने या फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद शुरू की जाएगी। इस बीच वेलकम 3 के निर्देशक को भी मेकर्स द्वारा फाइनलाइज किया जाएगा।

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू कर दी है। इसी बीच उनकी फिल्म सेल्फी सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। ये मलयालम भाषा की फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जो 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी हैं। फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है।

 

ये भी पढ़ें..

नेहा मलिक ने बिकिनी में फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर, भोजपुरी एक्ट्रेस के हुस्न का जलवा देख बेकाबू सभी

Hera Pheri 3 में अक्षय कुमार के काम करने से इस डायरेक्टर को क्यों लगा झटका, खोला 1 बड़ा राज भी

10 साल में सिर्फ 2 Blockbuster देने वाले शाहिद कपूर के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, इतनी है बंगले की कीमत

बाथटब में लाल बिकिनी में XXX Star आभा पॉल ने दिए SEXY पोज, देखते ही आहें भरने लगे सभी, 6 PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी