ये है मोहब्बतें के एक्टर रिब्बू मेहरा ने की शादी, कीर्तिदा मिस्त्री की खूबसूरती पर लट्टू हुए फैंस

Published : Feb 25, 2023, 10:30 PM ISTUpdated : Feb 25, 2023, 11:05 PM IST
RIBBHU, KIRTIDA

सार

ये है मोहब्बतें जैसे शो के फेवरेट स्टार रिब्बू मेहरा ने नोएडा में लवर कीर्तिदा मिस्त्री से शादी की। दोनों ivory outfits में बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे थे ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Yeh Hai Mohabbatein actor Ribbu Mehra gets married : साल 2022 में कई सेलेब्रिटी ने एक दूसरे को जीवनसाथी के रूप में चुन लिया था । ये सिलसिला साल 2023 में भी जारी रहा । अथिया शेट्टी- केएल राहुल और कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​( Athiya Shetty- KL Rahul, Kiara Advani- Sidharth Malhotra) जैसे सितारों ने भव्य आयोजनों में फैमिली मेंबर और दोस्तों के बीच सात फेरे लिए । वहीं इस लिस्ट में पॉप्युलर टीवी एक्टर रिभु मेहरा ने अपनी लांग टाइम गर्ल फ्रेंड कीर्तिदा मिस्त्री के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इस जोड़े ने नोएडा में अपनी भव्य शादी से स्वप्निल तस्वीरें पोस्ट की हैं।

रिभु, कीर्तिदा अब पति- पत्नी

ये है मोहब्बतें जैसे शो के फेवरेट स्टार रिब्बू मेहरा ने नोएडा में लवर कीर्तिदा मिस्त्री से शादी की। दोनों ivory outfits में बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे थे । नवविवाहित जोड़े ने अपने ज्वाइंट अकाउंट से दुल्हन की एंट्री और उसके बाद  शादी में होने वाली  कुछ  रस्मों  को कैद करने वाले प्यारे वीडियो भी पोस्ट किए।

रुचि शर्मा ने किया भव्य अरेंजमेंट

इस शादी को भव्य बनाने के लिए उनकी फैमिली मेंबर  रुचि शर्मा का भी बड़ा रोल रहा । इसके लिए न्यूली वेड कपल ने उन्हें थैंक्स कहा ।  बता दें कि रिभु मेहरा और कीर्तिदा मिस्त्री की शादी में फैमिली मेंबर ने जमकर मस्ती की, फनी मोमेंट से लबरेज ये फंक्शन तीन दिनों तक चला । पूरा परिवार शादी समारोह मनाने में जुटा रहा, कुछ खूबसूरत यादों का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था । इसमें रिभु की फैमिली ने बेहतरीन अंदाज़ में खुद को पेश किया था ।

 

 

 

 

कीर्तिदा ने शेयर किए स्पेशल मोमेंट

नई दुल्हन कीर्तिदा ने कहा, "मेरी शादी से एक हफ्ते पहले मुझे सामान्य घबराहट थी। मैं बेहद इमोशनल फीलिंग्स से गुज़र रही थी। मेरे लिए हाइलाइट हल्दी सेरेमनी थी । सगाई पर अंगूठियों का अदल-बदल, सिंदूर लगाना और मंगलसूत्र की रस्म, सात वचनों के अलावा, हमने पहले दोस्त बनने की एक एडीशनल शपथ भी ली, जो हमारे रिश्ते की नींव रही है।

 

 

 

ये भी पढ़ें - 

कश्मीरा शाह ने दिखाए सेक्सी मूव्स, कृष्णा अभिषेक को कई बार किया किस, आदिल दुर्रानी को दी चेतावनी

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़