- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 10 साल में सिर्फ 2 Blockbuster देने वाले शाहिद कपूर के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, इतनी है बंगले की कीमत
10 साल में सिर्फ 2 Blockbuster देने वाले शाहिद कपूर के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, इतनी है बंगले की कीमत
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर 42 साल के हो गए हैं। 1981 में जन्मे शाहिद ने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। कई हिट फिल्में देने वाले शाहिद ने बीते 10 सालों में सिर्फ 2 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। वहीं, उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है।

रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद कपूर के पास करीब 258 करोड़ की प्रॉपर्टी है। वे हर महीने तकरीबन 2 करोड़ रुपए कमाते हैं और उनकी सालाना कमाई 22 करोड़ रुपए हैं।
लग्जरी लाइफ जीने वाले शाहिद कपूर एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 35 करोड़ रुपए चार्ज करते है। हाल ही में उनकी वेब सीरीज फर्जी ओटीटी पर रिलीज हुई, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि हाल ही में शाहिद कपूर अपने नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए है, जिसकी कीमत करीब 56 करोड़ रुपए हैं। इस घर को उन्होंने पत्नी मीरा राजपूत के साथ मिलकर सजाया है।
शाहिद कपूर को कारों का भी काफी शौक है। उनके पास मर्सिडीज-बेंज मेबैक एस 580 (2.79 करोड़ रुपए), जगुआर एक्सकेआर (1.2 करोड़ रुपए), मर्सिडीज एमएल क्लास (79 लाख रुपए), मर्सिडीज - एएमजी S400 (1.28 करोड़ रुपए) कारें हैं।
बात शाहिद कपूर के बीते 10 साल के करियर की करें तो उन्होंने सिर्फ ब्लॉकबस्टर कबीर सिंह और पद्मावत दी। इसके अलावा उनकी फिल्में एवरेज रही तो कुछ फ्लॉप। पद्मावत ने 571. 98 करोड़ रुपए का बिजनेस किया, वहीं करीब सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर 379 करोड़ रुपए की कमाई की। इस दौरान आई उनकी फिल्म आर राजकुमार, हैदर, उड़ता पंजाब एवरेज रही।
वहीं, बीते 10 सालों में शाहिद कपूर ने फटा पोस्टर निकला हीरो (36.53 करोड़), शानदार (43.13 करोड़) , रंगून (20.68 करोड़) , बत्ती गुल मीटर चालू (37.73 करोड़) और जर्सी (19.68 करोड़) जैसी फिल्मों में काम किया।
आपको बता दें कि शाहिद कपूर ने बतौर बैकग्राउंड डांसर 1997 में आई फिल्म दिल तो पागल है से करियर शुरू किया था। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म इश्क विश्क थी। बात उनकी अपकमिंग फिल्मों की करें तो वे ब्लडी डैडी और एक अनटाइटल कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें..
लो हो गया Hera Pheri 3 की कहानी का खुलासा, जानें किस झंझट में फंसेंगे बाबू भैया- राजू और श्याम
बाथटब में लाल बिकिनी में XXX Star आभा पॉल ने दिए SEXY पोज, देखते ही आहें भरने लगे सभी, 6 PHOTOS
फिर FLOP अक्षय कुमार, खिलाड़ी की फिल्म Selfiee को लोगों ने रिलीज वाले दिन कहा महा DISASTER
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।