- Home
- Entertianment
- Bollywood
- लो हो गया Hera Pheri 3 की कहानी का खुलासा, जानें किस झंझट में फंसेंगे बाबू भैया- राजू और श्याम
लो हो गया Hera Pheri 3 की कहानी का खुलासा, जानें किस झंझट में फंसेंगे बाबू भैया- राजू और श्याम
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि मुंबई के एम्पायर स्टूडियो में हेरा फेरी 3 की शूटिंग फिल्म की घोषणा के लिए की गई थी। कहा जा रहा है कि इस टीजर को अगले वीक रिलीज करते हुए मेकर्स द्वारा फिल्म की घोषणा की जाएगी।
बताया तो यह भी जा रहा है कि टीजर रिलीज के साथ फिल्म शूटिंग और अन्य स्टारकास्ट के बारे में खुलासा किया जाएगा। इसी बीच परेश रावल ने एक इंटरव्यू में इस कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म से क्या उम्मीदें है, इसके बारे में जानकारी दी। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने मजाक-मजाक में यह भी बताया कि इस फिल्म में राजू-श्याम और बाबू भैया किसी इंटरनेशनल स्कैम में फंसेंगे।
एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए परेश रावल ने बताया कि फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग का मुंबई में लंबा शेड्यूल है। सिटी की डिफरेंट लोकेशन पर करीब तीन महीने तक शूटिंग चलेंगी और इस दौरान तीनों स्टार्स शूट में शामिल होंगे।
परेश ने यह भी कहा कि टीम अबू धाबी, दुबई और लॉस एंजेलिस जैसे अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर शूटिंग करेंगी। वहीं, मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो परेश ने इंटरव्यू के दौरान इस बात का भी खुलासा कर डाला कि इस बार बाबू भैया, राजू और श्याम विदेश जाएंगे और इंटरनेशनल लेवल पर हेरा फेरी करेंगे।
हेरा पेरी 3 का हिस्सा कार्तिक आर्यन भी होंगे, पर रिएक्ट करते हुए परेश रावल ने कहा- कार्तिक और अक्षय, दोनों को शुरू में फिल्म में काम करना था, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि बाद में क्या हुआ। फिलहाल, फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस का चयन भी नहीं किया गया है।
ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो इस कॉमेडी एंटरटेनर को पहले अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था लेकिन तीसरे पार्ट को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। हालांकि, हेरा फेरी 3 से अनीस बज्मी के बाहर निकलने के बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें..
बाथटब में लाल बिकिनी में XXX Star आभा पॉल ने दिए SEXY पोज, देखते ही आहें भरने लगे सभी, 6 PHOTOS
फिर FLOP अक्षय कुमार, खिलाड़ी की फिल्म Selfiee को लोगों ने रिलीज वाले दिन कहा महा DISASTER
अब लग रही है रियल चुड़ैल, उर्फी जावेद को लोगों ने दिखाया असली चेहरा, किए भद्दे कमेंट्स, 6 PHOTOS