- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अब लग रही है रियल चुड़ैल, उर्फी जावेद को लोगों ने दिखाया असली चेहरा, किए भद्दे कमेंट्स, 6 PHOTOS
अब लग रही है रियल चुड़ैल, उर्फी जावेद को लोगों ने दिखाया असली चेहरा, किए भद्दे कमेंट्स, 6 PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद ने नया फोटोशूट करवाया है। इस शूट को फोटोज देखकर कोई भी चौंके बिना नहीं रह सकता है। इसमें उनके बालों को रंग पिंक है, वहीं नो आईब्रो लुक भी दिख रहा है।
उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से ट्रोल होती रहती है लेकिन इस बार लोग उन्हें उनके नए लुक के कारण मजाक बना रहे है। कुछ तो उन्हें चुड़ैल तक कह दिया।
एक ने उर्फी जावेद पर कमेंट करते हुए लिखा- ओएमजी.. चुड़ैल आज अपने असली रूप में आ गई है। एक बोला- भूत आया भागो रे। एक अन्य ने लिखा- ये तो चुड़ैल की अम्मा लग रही है।
एक ने लिखा- चुड़ैल का रियल रूप। एक ने मजे लेते हुए लिखा- चुड़ैल भी डर जाएगी इसको देखकर। एक बोला- असली रूप में आ गई हैव डायन।
आपको बता दें कि उर्फी जावेद का नया वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने बेहद डरावना मेकअप किया है। उर्फी ने ब्लैक कलर का गाउन पहना हुआ है। इस ड्रेस पर ऊपर से लेकर नीचे तक डर्टी लिखा हुआ है।
इतना ही नहीं उर्फी जावेद ने उस टीम के साथ फोटोशूट किया है, जिन्होंने रणवीर सिंह का विवादित न्यूड फोटोशूट किया था। ये शूट एक मैगजीन के लिए किया गया था।
ये भी पढ़ें..
तो इसलिए 1200 Cr कमाने वाली RRR होगी यूएस के 200 थिएटर्स में रिलीज, सामने आया नया ट्रेलर भी
5 FLOP, 470 करोड़ का घाटा, अब इस पर टिकी अक्षय कुमार की साख, जानें इज्जत बचाने खेला कौन सा दांव
बिकिनी पहन बाथरूम में चुपचाप ये काम कर रही थी दिशा पाटनी, देखते ही लोगों को कर डाले ऐसे डर्टी सवाल