- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 5 FLOP, 470 करोड़ का घाटा, अब इस पर टिकी अक्षय कुमार की साख, जानें इज्जत बचाने खेला कौन सा दांव
5 FLOP, 470 करोड़ का घाटा, अब इस पर टिकी अक्षय कुमार की साख, जानें इज्जत बचाने खेला कौन सा दांव
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि 2022 अक्षय कुमार के लिए काफी बुरा गुजरा है। इस साल उनकी रिलीज हुई करीब 5 फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इससे मेकर्स को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा।
2022 की शुरुआत ही अक्षय कुमार के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आई। मार्च में कृति सेनन और अरशद वारसी के साथ उनकी फिल्म बच्चन पांडे आई। 180 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म फ्लॉप हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 73.17 करोड़ का बिजनेस किया।
फिर जून में सम्राट पृथ्वीराज आई। इस फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद और मानुषी छिल्लर का साथ भी अक्षय को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाया। 300 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म महज 90 करोड़ ही कमा पाई।
अगस्त में फिल्म रक्षा बंधन आई और ये भी सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म को 70 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 60 करोड़ कमाए। वहीं, सितंबर में उनकी फिल्म कठपुतली ओटीटी पर रिलीज हुई, जो खास कमाल नहीं कर पाई। इसका बजट 150 करोड़ रुपए था।
अक्टूबर में आई उनकी फिल्म राम सेतु भी फ्लॉप ही रही। नुरसत भारूचा और जैकलीन फर्नांडिज के साथ वाली ये फिल्म 150 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने 92.94 करोड़ का कारोबार किया था।
लगातार फ्लॉप होने के बाद अब अक्षय कुमार की पूरी साख फिल्म सेल्फी पर टिकी है। इस फिल्म को 150 करोड़ रुपए में तैयार किया है। फिल्म में अक्षय के साथ इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भारूचा लीड रोल में है।
इस फिल्म को हिट कराने अक्षय-इमरान काफी समय से प्रमोशन कर रहे है। इतना ही नहीं अक्षय ने माइंड गेम खेलते हुए इसमें अपनी फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का सुपरहिट गाना भी डाला है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स ने अक्षय कुमार की मूवी के कलेक्शन को लेकर प्रिडिक्शन किया है। कहा जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन करेंगी, वहीं इसका वीकेंड कलेक्शन का आंकड़ा करीब 25 करोड़ रुपए होगा। कहा तो यह भी जा रही है कि फिल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 60 करोड़ रुपए तक होने की उम्मीद है।
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक है, जो 2019 में आई थी। फिल्म तो 4 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 22.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें..
Hera Pheri 3 नहीं ये है अक्षय-सुनील और परेश रावल की फिल्म का असली टाइटल, जानें क्यों शूट हुआ टीजर
बिकिनी पहन बाथरूम में चुपचाप ये काम कर रही थी दिशा पाटनी, देखते ही लोगों को कर डाले ऐसे डर्टी सवाल
क्या राखी सावंत के मर्डर की प्लानिंग कर रहे थे आदिल दुर्रानी, ड्रामा क्वीन ने खुलासा कर मचाई खलबली