सिर्फ पानी पीकर गुजारे दिन, फेमस होने से पहले ऐसे थे राजकुमार राव के हालात

राजकुमार राव आज बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है। दिल्ली में थिएटर से लेकर मुंबई में ऑडिशन तक, उनका सफर काफ़ी कठिनाइयों भरा रहा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि, राजकुमार ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है। उनका जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था। उनके पिता हरियाणा रेवेन्यू डिपार्टमेंट में काम करते थे और मां कमलेश यादव हाउसवाइफ थीं। वहीं राजकुमार को बचपन से एक्टिंग पसंद थी और वो उसमें ही अपना करियर बनाना चाहते थे। यह सपना उनके अंदर मनोज बाजपेयी को देखकर आया था।

ऐसा था राजकुमार राव का स्ट्रगल

Latest Videos

इसके बाद उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली का थिएटर ज्वाइन किया और गुरुग्राम से दिल्ली यानी 70 किलोमीटर तक साइकिल से जाने लगे। इस दौरान उन्होंने कई कठिनाइयों का सामना करा। फिर एक्टिंग सीखने के लिए उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) कॉलेज ज्वाइन किया। इस दौरान भी उनका स्ट्रगल कम नहीं हुआ।

 

फिर वो FTII पास आउट करने के बाद मुंबई आ गए और यहां से शुरू हुआ उनकी लाइफ का असली स्ट्रगल। इस दौरान उन्हें कभी-कभी पानी पीकर गुजारा करना पड़ता था, तो कभी 12 रुपए में दिन भर का खाना खाना पड़ता था। वो एक दिन में 10-12 जगह पर ऑडिशन देने जाते थे। ऐसे में उनके पास ट्रैवल करने के भी पैसे खत्म हो जाते थे। एक बार उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया, तो उसमें सिर्फ 18 रुपए बचे थे। हालांकि, इस दौरान उनकी मां ने उन्हें खूब सपोर्ट किया।

राजकुमार राव के करियर को ऐसे लगे पंख

वहीं राजकुमार ने भी हार नहीं मानीं और उन्हें ऑडिशन के दौरान पहला मौका रामगोपाल वर्मा ने फिल्म रण (2010) में दिया था जिसमें उनका छोटा सा रोल था। फिर इसी साल उन्हें LSD में कास्ट किया गया, जिसमें राजकुमार लीड रोल में नजर आए। इससे उनकी किस्मत चमक गई और लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई। इसके बाद राजकुमार ने कई फिल्मों इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम किया और करोड़ों रुपए कमाए।

और पढ़ें..

कंगना रनौत के घर क्यों गए थे Ranbir Kapoor, एक्ट्रेस ने अब किया खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा