सिर्फ पानी पीकर गुजारे दिन, फेमस होने से पहले ऐसे थे राजकुमार राव के हालात

Published : Aug 26, 2024, 11:49 AM ISTUpdated : Aug 26, 2024, 01:34 PM IST
Rajkumar Rao

सार

राजकुमार राव आज बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है। दिल्ली में थिएटर से लेकर मुंबई में ऑडिशन तक, उनका सफर काफ़ी कठिनाइयों भरा रहा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि, राजकुमार ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है। उनका जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था। उनके पिता हरियाणा रेवेन्यू डिपार्टमेंट में काम करते थे और मां कमलेश यादव हाउसवाइफ थीं। वहीं राजकुमार को बचपन से एक्टिंग पसंद थी और वो उसमें ही अपना करियर बनाना चाहते थे। यह सपना उनके अंदर मनोज बाजपेयी को देखकर आया था।

ऐसा था राजकुमार राव का स्ट्रगल

इसके बाद उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली का थिएटर ज्वाइन किया और गुरुग्राम से दिल्ली यानी 70 किलोमीटर तक साइकिल से जाने लगे। इस दौरान उन्होंने कई कठिनाइयों का सामना करा। फिर एक्टिंग सीखने के लिए उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) कॉलेज ज्वाइन किया। इस दौरान भी उनका स्ट्रगल कम नहीं हुआ।

 

फिर वो FTII पास आउट करने के बाद मुंबई आ गए और यहां से शुरू हुआ उनकी लाइफ का असली स्ट्रगल। इस दौरान उन्हें कभी-कभी पानी पीकर गुजारा करना पड़ता था, तो कभी 12 रुपए में दिन भर का खाना खाना पड़ता था। वो एक दिन में 10-12 जगह पर ऑडिशन देने जाते थे। ऐसे में उनके पास ट्रैवल करने के भी पैसे खत्म हो जाते थे। एक बार उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया, तो उसमें सिर्फ 18 रुपए बचे थे। हालांकि, इस दौरान उनकी मां ने उन्हें खूब सपोर्ट किया।

राजकुमार राव के करियर को ऐसे लगे पंख

वहीं राजकुमार ने भी हार नहीं मानीं और उन्हें ऑडिशन के दौरान पहला मौका रामगोपाल वर्मा ने फिल्म रण (2010) में दिया था जिसमें उनका छोटा सा रोल था। फिर इसी साल उन्हें LSD में कास्ट किया गया, जिसमें राजकुमार लीड रोल में नजर आए। इससे उनकी किस्मत चमक गई और लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई। इसके बाद राजकुमार ने कई फिल्मों इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम किया और करोड़ों रुपए कमाए।

और पढ़ें..

कंगना रनौत के घर क्यों गए थे Ranbir Kapoor, एक्ट्रेस ने अब किया खुलासा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 43: क्या Republic Day तक टिकेगी धुरंधर, छठे हफ्ते के बाद की इतनी कमाई
Ramayana के बारे में क्या सोचते हैं AR Rahman, नितेश तिवारी की मूवी में क्यों दिया म्यूजिक