2 पत्नी को तलाक, 3 बच्चों का पिता क्या तीसरी शादी करने को तैयार! कौन है ये हीरो

aamir khan third marriage. मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं। इस बात में कितनी सच्चाई है, खुद आमिर ने आगे आकर बताई। बता दें कि आमिर 2 पत्नियों को तलाक दे चुके हैं और वे 3 बच्चों के पिता हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस आमिर खान को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर तीसरी बार शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, आमिर ने खुद बताई। बता दें कि हाल ही में आमिर ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई सारे खुलासे किए। इसी में उन्होंने अपनी तीसरी शादी को लेकर बात की। हाल ही में आमिर, रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में पहुंचे थे, जहां उनसे दोबारा शादी करने के बारे में पूछा गया था। आमिर बोले वे दोबारा शादी नहीं कर पाएंगे।

Latest Videos

आमिर खान की पर्सनल लाइफ

आमिर खान अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दें कि उन्होंने लाइफ में 2 शादियां की और दोनों ही पत्नियों से उनका तलाक हो गया। दोनों शादी से उनके 3 बच्चे जुनैद, आयरा और आजाद खान हैं। आमिर ने पहली शादी घर से भागकर की थी। उन्होंने 1986 में रीना दत्ता के साथ परिवारवालों को बिना बताए शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद उन्होंने घरवालों के सामने खुलासा किया था। हालांकि,उन्हें अपने ससुरालवालों को मनाने काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इस शादी से कपल के 2 बच्चे जुनैद-आयरा हुए। शादी के 16 साल बाद आमिर-रीना ने तलाक ले लिया। ये तलाक क्यों हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया।

किरण राव से की थी आमिर खान ने दूसरी शादी

रीना दत्ता को तलाक देने के 3 साल बाद आमिर खान ने 2005 में किरण राव से शादी की। इस शादी से कपल का एक बेटा आजाद राव खान है। दोनों 16 साल साथ रहे और 2021 में कपल ने तलाक लेने का फैसला किया। इस तलाक की वजह भी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। आपको बता दें कि आमिर से शादी करने पर किरण को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। उन्हें घर तोड़ने वाली औरत तक कहा गया था। वहीं, कुछ महीने पहले दिए इंटरव्यू में किरण ने क्लियर किया था उन्होंने आमिर-रीना का घर नहीं तोड़ा है। उन्होंने बताया कि जब उनका तलाक हुआ वे आमिर को ठीक से जानती तक नहीं थीं।

क्या तीसरी बार दूल्हा बन रहे आमिर खान

हाल ही में आमिर खान, रिया चक्रवर्ती को पॉडकास्ट में पहुंचे थे। यहां जब उनसे तीसरी शादी को लेकर सवाल पूछा तो वे बोले-"अब मैं 59 साल का हो गया हूं और मुझे नहीं लगता मुझे दोबारा शादी करना चाहिए, मैं तीसरी शादी के लिए तैयार नहीं हूं। मेरी लाइफ काफी रिश्तों से जुड़ी हुई है। एक बार फिर मैं अपने परिवार के काफी करीब आ गया हूं। मेरे बच्चे, भाई-बहन मां सभी बहुत खुश हैं। मैं इन्हीं के साथ लाइफ एन्जॉय करना चाहता हूं। हम सभी एक-दूसरे के साथ बहुत खुश हैं"।

आमिर खान का वर्कफ्रंट

बात आमिर खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार 2022 में आई फिल्म लालसिंह चड्ढा में नजर आए थे। फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर, मोना सिंह लीड रोल में थी। फिल्म का सोशल मीडिया पर जमकर बायकॉट भी किया गया था। फिलहाल आमिर अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में आमिर के साथ दर्शील सफारी, जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में है। फिल्म इसी साल 25दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना हैं।

ये भी पढ़ें...

दूसरे संडे की सबसे कमाऊ फिल्में, STREE 2 इस NO. पर, TOP 3 से खान्स OUT

3 की बर्बाद की जिंदगी, 1 से अफेयर, रेप का भी लगा आरोप, कौन है ये एक्टर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts