3 फ़िल्में, सालभर से बनकर तैयार, OTT तक पर रिलीज को तरस रहीं!

Published : May 12, 2025, 03:09 PM IST
Pooja Meri Jaan Upcoming Movie

सार

दिनेश विजान की 'पूजा मेरी जान', 'रूमी की शराफत' और 'सर्वगुण संपन्न' जैसी फिल्में बनकर तैयार हैं, लेकिन OTT प्लेटफॉर्म्स के साथ डील न होने के कारण रिलीज़ नहीं हो पा रही हैं। क्या इन फिल्मों को दर्शक देख पाएंगे?

बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' और 'छावा' जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुके दिनेश विजान के बैनर प्रोडक्शन हाउस मेडडॉक फिल्म्स की 3 मूवी रिलीज को तरस रही हैं। खास बात यह है कि ये तीनों फ़िल्में एक साल से बनकर तैयार हैं और OTT पर स्ट्रीमिंग का इंतजार कर रही हैं। इन फिल्मों का टाइटल है 'पूजा मेरी जान', 'रूमी की शराफत; और सर्वगुण संपन्न'। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये फ़िल्में OTT पर अधिग्रहण डील पर असहमति के चलते स्ट्रीम नहीं हो पा रही हैं। बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर दिनेश विजान अपनी इन फिल्मों के लिए एक निश्चित रकम चाहते हैं, जिस पर OTT प्लेटफॉर्म्स के साथ उनकी बातचीत जायज मुकाम तक नहीं पहुंच पा रही है।

सालभर से रिलीज को क्यों तरस रहीं ये तीन फ़िल्में?

मिड डे ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, "ये सभी मीडियम साइज़ की फ़िल्में हैं, जिनमें दमदार परफॉर्मेंस के साथ अलग-अलग विषय उठाए गए हैं। ये फ़िल्में बैनर द्वारा लाए गए विविधतापूर्ण कंटेंट की कैटेगरी में फिट बैठती हैं। लेकिन सालभर से तैयार होने के बावजूद फिल्म की स्ट्रीमिंग में देरी हो रही है। क्योंकि दिनेश विजान अपने इन प्रोजेक्ट्स के लिए उपयुक्त स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के साथ डील क्रैक नहीं कर पाए हैं। उनका मानना है कि ये फ़िल्में एक निश्चित रकम डिजर्व करती हैं, जबकि प्लेटफॉर्म्स का मानना है कि वे बहुत ज्यादा पैसे मांग रहे हैं।"

दिनेश विजान फिल्मों की बिक्री में नहीं करना चाहते समझौता

इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है कि अगर कोई इन फिल्मों को दिनेश विजान के नज़रिए से देखें तो वे गलत नहीं हैं। रिपोर्ट में लिखा है "मेडडॉक इस पॉजिशन में है कि वे इनके सौदे के लिए इंतज़ार कर सकते हैं। कोविड महामारी के बाद अधिग्रहण के बजट में कमी आई है। लेकिन दिनेश इन फिल्मों को ऐसी कीमत पर नहीं बेचना चाहते, जो उनके लिए न्याय सांगत ना हों।"

दिनेश विजान की तीनों अपकमिंग फिल्मों के बारे में

बात तीनों फिल्मों की करें तो ये बिल्कुल वैसे ही फ़िल्में हैं, जैसी मेडडॉक पिछले कुछ समय से देता आ रहा है। 'पूजा मेरी जान' में हुमा कुरैशी और मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं और पीछा करने जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठाती है। 'रूमी की शराफत' में राधिका मदान का लीड रोल है और यह सोशल कॉमेडी फिल्म है। वहीं, 'सर्वगुण सम्पन्न' में वाणी कपूर, इश्वाक सिंह और रघुवीर यादव जैसे कलाकार नज़र आएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें