Nadaaniyan Screening: 22 लाख का पर्स लेकर पहुंची SRK की लाडली, सैफ अली खान के बेटे छुए रेखा के पैर, PIX

Published : Mar 06, 2025, 09:21 AM IST

Film Nadaaniyan Screening में कई बॉलीवुड शामिल हुए। इस मौके पर मूवी की लीड स्टारकास्ट इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर खासतौर पर मौजूद थे। इनके अलावा रेखा, सारा अली खान,सुहाना खान, सोनम कपूर सहित  कई सेलेब्स स्क्रीनिंग में नजर आए।

PREV
18

बीती शाम मुंबई में अपकमिंग फिल्म नादानियां की स्क्रीनिंग हुई। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 22 लाख का छोटा सा पर्स लिए स्पॉट हुई। वहीं, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने रेखा के पैर छुकर आशीर्वाद लिया।

28

फिल्म नादानियां में लीड रोल में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग ने दोनों ही लीड स्टार्स ने साथ में पोज दिए।

38

बता दें कि 5 मार्च को इब्राहिम अली खान का बर्थडे था। फिल्म नादानियां की स्क्रीनिंग के दौरान इब्राहिम ने केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया।

48

सारा अली खान भी भाई इब्राहिम अली खान को सपोर्ट करने फिल्म नादानियां की स्क्रीनिंग में पहुंची। 

58

साउथ डायरेक्टर एटली कुमार भी पत्नी के साथ फिल्म नादानियां की स्क्रीनिंग में नजर आए। कपल ने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए। 

68

बहन खुशी कपूर को सपोर्ट करने फिल्म नादानियां की स्क्रीनिंग में सोनम कपूर और जाह्नवी कपूर भी पहुंची थीं। 

78

फिल्म नादानियां की स्क्रीनिंग में अर्चना पूरन सिंह पूरी फैमिली के साथ स्पॉट हुईं। पति और बेटों के साथ अर्चना ने पोज दिए। 

88

फिल्म नादानियां की स्क्रीनिंग में महीमा चौधरी, आदर पूनावाला और करन जौहर भी नजर आए। आपको बता दें कि फिल्म नादानियां करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। फिल्म 7 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होगी।

Recommended Stories