
Suniel Shetty Akshay Kumar Emotional Bond: सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ने साथ में कई फिल्में की हैं। दोनों की दोस्ती बॉलीवुड में मिसाल की तरह है, इसकी नींव एक इमोशनल मुलाकात के दौरान हुई थी। उस दौर में अक्षय ग्रोथ कर रहे थे, वहीं सुनील शेट्टी स्ट्रगल कर रहे थे।
हाल ही में सुनील शेट्टी ने लल्लन टॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि अक्षय से पहली बार मिलने पर उन्हें अपने कजिन उल्लास का चेहरा नजर आय़ा था। ये वहीं भाई जिसने सुनील को पहली बार मॉडलिंग में ब्रेक दिलाया था, पर वे बहुत कम उम्र में इस दुनिया से चले गए। सुनील ने बताया कि, “जब वो पहली बार अक्षय से मिले तो उनकी बॉडी लैंग्वेज, क्लीन शेव लुक, हाइट, येसब कुछ मेरे उल्लास भाई जैसा था।” यही वजह है कि वे अक्षय से इमोशनली अटैच्ड हो गए और फिर उनके बीच हमेशा एक खास कनेक्शन कायम रहा।
ये भी पढ़ें-
कौन है यह एक्टर, जिसे सलमान खान ने 'राधे' से एक बड़ा वादा देकर किया था बाहर
सुनील शेट्टी ने बताया की उनकी पहली मुलाकात साल 1993 में फिल्म 'वक्त हमारा है' के सेट पर हुई थी। इसमें दोनों हीरो का लीड रोल था। इस प्रोजेक्ट ने उनकी दोस्ती को मजबूत नींव दी। एकदम शुरूआत में तो खुद सुनील, अक्षय के साथ काम करने को लेकर संकोच में थे, क्योंकि हर वक्त उन्हें अपने भाई की याद हो आती थी, हालांकि धीरे-धीरे अक्षय का फनी अंदाज़, मजाक मस्ती और पॉजिटिव एनर्जी से दोनों की दोस्ती गहराती चली गई। सुनील के मुताबिक अक्की जिस तरह दोस्ती निभाता है, वो फैमिली और रिलेशनशिप को निभाना जानते हैं, उनका ये व्यवहार ही उन्हें खास बनाता है।
ये भी पढ़ें-
कौन थे अमिताभ बच्चन के 21 साल के को-स्टार प्रियांशु? जिनका दोस्त ने ही कर दिया मर्डर
अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जोड़ी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों ने करियर की शुरुआत में, 'वक्त हमारा है', 'मोहरा', 'धड़कन', 'हेरा फेरी', 'फिर हेरा फेरी', 'हम हैं बेमिसाल', 'सपूत', 'आन', 'आवारा पागल दीवाना', 'जानी दुश्मन', 'दीवाने हुए पागल', 'दे दना दन' जैसी लगभग दर्जनभर फिल्मों में साथ काम किया है। इनमें से 'मोहरा', 'हेरा फेरी', 'धड़कन', जैसी फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं । दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है।