4.हेरा फेरी (2000)
प्रियदर्शन के निर्देशन वाली सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर यह कॉमेडी फिल्म सिद्दीकी के डायरेक्शन में बनी मलयालम मूवी 'रामजी राव स्पीकिंग' की रीमेक थी। ओरिजिनल फिल्म में साई कुमार, मुकेश और इनोसेंट अहम् रोल में दिखे थे।