अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के बाद अब सुनील शेट्टी पहुंचे कोर्ट? जानें क्या है पूरा मामला

Published : Oct 10, 2025, 03:45 PM ISTUpdated : Oct 10, 2025, 03:53 PM IST
Suniel Shetty

सार

अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने अपनी तस्वीरों के व्यावसायिक उपयोग और डीपफेक पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सुनील शेट्टी ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। उनका दावा है कि कई सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट बिना किसी अनुमति के अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही सुनील ने कोर्ट से सभी वेबसाइट्स को उनकी तस्वीरें तुरंत हटाने और भविष्य में उनका इस्तेमाल करने से रोकने का आदेश देने की मांग की है।

सुनील शेट्टी की उनकी नातिन के साथ डीपफेक तस्वीर बनाई गई

सुनील ने इसके साथ ही एक ऐसे मामले का जिक्र किया, जिसमें उनके और उनकी नातिन की डीपफेक तस्वीर बनाई गई थी। जस्टिस आरिफ डॉक्टर की बेंच ने 10 अक्टूबर को सुनील के वकील बीरेंद्र सराफ की संक्षिप्त सुनवाई की और याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। सराफ ने बताया कि कुछ वेबसाइटों पर शेट्टी और उनके पोते की फर्जी तस्वीरें हैं। याचिका में दावा किया गया कि अभिनेता की तस्वीरों का बिना किसी अनुमति के व्यावसायिक उपयोग भी किया जा रहा है।इसके अलावा सुनील के वकील ने कहा एक रियल एस्टेट एजेंसी और एक जुआ साइट की वेबसाइट ने उनकी की तस्वीर लगाई है। हालांकि, एक्टर का उनसे कोई संबद्ध नहीं है। अभिनेता ने अपनी याचिका में दावा किया कि उन्हें अपनी पर्सनैलिटी और तस्वीरों पर अधिकार है और बिना अधिकार के उन्हें पब्लिक्ली यूज करना उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहा है।

ये भी पढ़ें..

Akshay, Aamir khan और मिथुन की नजर में क्या सक्सेस का सबसे बड़ा राज, इसी वजह से बने सुपरस्टार

पता चल गया कब आएगा King से शाहरुख खान का पहला लुक, 2026-27 में रिलीज होगी मूवी

सुनील शेट्टी से पहले किन सेलेब्स ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड एक्टर ने अपने पर्सनल और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुनील शेट्टी से पहले अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, करण जौहर, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे कई सेलेब्स कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!