शाहरुख खान लंबे समय से फिल्म किंग को लेकर लाइमलाइट में बने हैं। मूवी से जुड़ी अपडेट्स सामने आती रहती हैं। इसी बीच किंग को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि मूवी से उनका पहला लुक रिवील होने वाला है। मूवी 2026 या 2027 में रिलीज होगी।
पठान-जवान और डंकी जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने बाद अब शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म किंग से एक बार फिर जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। उनकी इस मूवी को देखने का फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म से जुड़े सूत्र और टीम से मिली जानकारी की मानी तो मेकर्स फैन्स का एक्साइटमेंट और बढ़ाने के लिए मूवी से शाहरुख का पहला लुक शेयर करने की तैयारी में हैं। बता दें कि फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है। हाल ही में शूटिंग सेट से किंग खान की झलक वायरल हुई थी।
कब आएगा फिल्म किंग से शाहरुख खान का पहला लुक
सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म किंग उनके 60वें जन्मदिन पर ऑफिशियली घोषित की जाएगी। इसके साथ मूवी से उनका पहला लुक भी रिवील किया जाएगा। बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू हुए कुछ महीने हो चुके हैं और उम्मीद की जा रही हैं कि ये 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में रिलीज हो सकती हैं। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है। इसमें किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सुहाना खान और अभय वर्मा लीड रोल में हैं। मूवी में जूनियर बच्चन विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म में अरशद वारसी भी खास किरदार निभाते नजर आएंगे। अरशद की हाल ही में रिलीज फिल्म जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कमाई कर रही हैं। बताया जा रहा है कि किंग की कहानी 2000 में आई बॉबी देओल और रानी मुखर्जी की फिल्म बिच्छू से काफी मिलती-जुलती है, जो फ्रेंच फिल्म लियोन: द प्रोफेशनल (1994) से इन्सपायर्ड थी। इस फिल्म में शाहरुख एक अनुभवी हत्यारे का किरदार निभा रहे, जो सुहाना के साथ मिलकर एक दुखद घटना के बाद बदला लेने की प्लानिंग करते हैं। ये एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर और रोमांटिक फिल्म है।
ये भी पढ़ें... रेखा ने इन 7 मूवी में किया डबल रोल, 1 के राइट्स SRK के पास-एक का साउथ में बना रीमेक
शाहरुख खान के बारे में
शाहरुख खान 2023 के बाद से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। 2023 में उनकी तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी रिलीज हुईं थीं। पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। दोनों ही फिल्मों ने एक हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। अब वे फिल्म किंग की शूटिंग में बिजी है। मूवी के मुंबई में सेट लगाया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म के कुछ सीन्स विदेशों की शानदार लोकेशन्स पर भी शूट किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें... कौन हैं रेखा के 6 सबसे फेवरेट एक्टर्स, 3 अब 80 साल पार और 2 दुनिया में नहीं
