सुनील शेट्टी ने हाल ही में बताया कि उन्होंने अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाने का फासला क्यों किया। साथ ही उन्होंने बताया कि वो अथिया ने फिल्मों में आने का फैसला क्यों लिया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वो अपने बच्चों अहान और अथिया शेट्टी को इंडियन स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते थे। सुनील ने इसके पीछे का कारण भी शेयर किया। उस समय सुनील के पिता जी ने उनसे कहा था कि इसके लिए उन्हें 'बहुत सारे पैसे' खर्च करने होंगे। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे बेटी अथिया ने अटलांटा के कॉलेज में एडमिशन के बाद फिल्मों में जाने का फैसला सुनाया।
बच्चों को अलग दुनिया देना चाहते थे सुनील शेट्टी
सुनील ने कहा, 'मैंने ये पहले से ही डिसाइड कर लिया था कि मैं अपने बच्चों को इंडियन स्कूल में नहीं पढ़ाउंगा। मैं अपने बच्चों को अमेरिकन बोर्ड के स्कूल में पढ़ाना चाहता था। मैं ऐसी फैकल्टी चाहता था जो कि अमेरिकन हो। इसके पीछे वजह ये थी कि मैं नहीं चाहता था कि मेरे बच्चों को स्पेशल फील कराया जाए कि वो सेलिब्रिटी के बच्चे हैं या उन्हें बताया जाए कि वे किसके बच्चे हैं। मैं उन्हें एक ऐसी दुनिया में जाने देना चाहता था जहां इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कौन हैं और किसके बच्चे हैं। मुझे लगता है कि जैसे मैंने सोचा था चीजें वैसे ही हुईं। मुझे याद है मेरे पापा ने मुझसे कहते थे कि बच्चों को विदेश में पढ़ाने के लिए बहुत पैसे खर्च होंगे।'
कैसे फिल्मों में आईं अथिया शेट्टी?
सुनील ने आगे बातचीत के दौरान बताया कि अथिया ने कैसे एक्ट्रेस बनने का फैसला लिया। सुनील ने कहा, 'हम अथिया को लेकर एडमिशन के लिए अटलांटा गए और वहां उन्होंने कॉलेज देखा। वहां उन्हें सब कुछ पसंद आया और उनका एडमिशन हो गया। तभी जब हम वापस आ रहे थे, तब उन्होंने मुझसे कहा कि पापा, मैं ये करके खुश नहीं हूं। फिर मैंने उससे पूछा कि इसके अलावा आपको क्या करना है? इस पर अथिया ने मुझसे कहा कि मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करना चाहती हूं। मैंने कहा कि ये अच्छी बात है, लेकिन क्या आप वहां पर अपनी असफलताओं को स्वीकार कर पाओगे? क्योंकि ये बहुत स्ट्रेसफुल होता है। जब फिल्में नहीं चलती हैं तो वो हर शुक्रवार मुझे परेशान कर देता है। और फिर बहुत एंजाइटी होने लगती है।
और पढ़ें..