
एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपनी नई फिल्म का एलान किया है। फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है, लेकिन इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है। वरुण धवन के ट्वीट के मुताबिक़, यह उनके करियर की 18वीं फिल्म होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म को तमिल फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' के निर्देशक हैं।
वरुण धवन ने अनाउंस की नई फिल्म
वरुण धवन ने फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है, "VD18, 31 मई 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी।" पोस्ट में VD का मतलब वरुण धवन और 18 का मतलब उनकी 18वीं फिल्म है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को कलीस डायरेक्ट करेंगे, जबकि इसमें अनुष्का शर्मा वरुण धवन की हीरोइन हो सकती हैं। अगर अनुष्का के इस फिल्म से जुड़ने की बात सही साबित होती है तो वे दूसरी बार वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इससे पहले वे 'सुई धागा' में उनके साथ दिखाई दे चुकी हैं, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को ख़ूब पसंद आई थी।
‘जवान’ के बाद ‘VD18’ पर लगेंगे एटली
वरुण धवन की 18वीं फिल्म से जुड़ी डिटेल अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म में इमोशन, ड्रामा और एक्शन की भरमार होगी। फिलहाल एटली कुमार शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के कंप्लीट होते ही वे 'VD18' पर काम शुरू करेंगे।
वरुण धवन पिछली बार ‘भेड़िया’ में दिखे
बात वरुण धवन की करें तो उन्होंने 2010 में 'माय नेम इज खान' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्मों में कदम रखा था। हीरो के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर' 2012 में रिलीज हुई थी। पिछली बार वरुण को 'भेड़िया' में देखा गया था, जिसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। वरुण धवन की अगली फिल्म 'बवाल' है, जिसमें वे पहली बार जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी, जिसके डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं।
और पढ़ें…
'नमक हलाल' जैसी फिल्मों में नजर आए दिग्गज अभिनेता हरीश मेगन का निधन, 76 की उम्र में ली अंतिम सांस
6 महीने में आएंगी ये 17 बड़ी फ़िल्में, सनी, SRK, सलमान सबकी साख दांव पर
रात में लड़का सोया, सुबह खूबसूरत लड़की बन गया, मजेदार है अपकमिंग फिल्म 'पार्टनर' का ट्रेलर