'गोलमाल' जैसी फिल्मों के एक्टर हरीश मेगन का निधन, 76 की उम्र में ली अंतिम सांस

76 साल के दिग्गज अभिनेता हरीश मेगन नहीं रहे। 'नमक हलाल' और 'गोलमाल' जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले हरीश अपने पीछे पत्नी, बेटी और बेटे को छोड़ गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क.बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हरीश मेगन (Harish Magon) का निधन हो गया है। 76 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका निधन कैसे हुआ? इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। वे अपने पीछे पत्नी के अलावा बेटे सिद्धार्थ और बेटी आरुषि को छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि हरीश की बेटी आरुषि सिंगापुर में रहती हैं। हरीश को बॉलीवुड में 'गोलमाल', 'नमक हलाल' और इनकार जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था।वे 1988 से लगातार सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन यानी CINTAA के सदस्य थे। CINTAA ने ट्विटर के जरिए हरीश के निधन की जानकारी साझा की है और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है।

CINTAA ने लिखा- दिली संवेदानाएं

Latest Videos

CINTAA ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हरीश मेगन को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "CINTAA हरीश मेगन (1988 से सदस्य) के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है।"इसके साथ उन्होंने हरीश मेगन को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें उनकी तस्वीर है और उसके साथ लिखा है, "दिली संवेदनाएं।"

 

 

ऐसे मिला था पहरीश मेगन को पहला ब्रेक

फिल्म इतिहासकार प्रवीण झा ने भी सोशल मीडिया के जरिए हरीश मेगन को याद किया है। उन्होंने लिखा है, "हरीश मेगन हिंदी सिनेमा में अपने क्यूट कैमियोज के लिए याद किए जाएंगे। वे FTII से ग्रैजुएट थे और गुलज़ार के असिस्टेंट मेराज के करीबी दोस्त थे। इसी वजह से उन्हें फिल्म 'आंधी' के गाने में ब्रेक मिला और वे कैमरे के सामने आ गए।" 

 

 

प्रवीण झा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "हरीश मेगन का एक अन्य अपीयरेंस फिल्म 'खुशबू' में शामिला (टैगोर) के इंट्रो वाले सीन में था। जीतेंद्र और हरीश का एक यादगार डायलॉग 'यार ये भूत इतने खूबसूरत होते हैं, मुझे नहीं मालूम था।' है।"

एक्टिंग इंस्टिट्यूट भी चला चुके हरीश मेगन

हरीश मेगन की अन्य फिल्मों में 'चुपके चुपके', 'खुशबू', 'इनकार', 'मुकद्दर का सिकंदर' और 'शहंशाह' शामिल हैं। उन्होंने हरीश मेगन एक्टिंग इंस्टिट्यूट नाम से मुंबई के जुहू इलाके में एक्टिंग इंस्टिट्यूट चलाया था। वे रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल में इंस्ट्रक्टर भी रहे थे।

और पढ़ें…

6 महीने में आएंगी ये 17 बड़ी फ़िल्में, सनी, SRK, सलमान सबकी साख दांव पर

रात में लड़का सोया, सुबह खूबसूरत लड़की बन गया, मजेदार है अपकमिंग फिल्म 'पार्टनर' का ट्रेलर

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम