एकमात्र PHOTO जिसमें साथ नजर आईं धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, अगल-बगल में खड़ी दिखीं हेमा मालिनी-प्रकाश कौर

Dharmendra Both Wives. ये तो सभी जानते है कि गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र ने 2 शादियां की, लेकिन कहा जाता है कि उनकी दोनों ही पत्नियां कभी एक साथ नजर नहीं आई। इसी बीच एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें हेमा मालिनी और प्रकाश कौर एक साथ दिख रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के बारे में यह बात सभी जानते हैं कि उन्होंने अपनी लाइफ में दो शादियां की। पहली शादी उनकी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के साथ हुई थी। वहीं, दूसरी शादी उन्होंने हेमा मालिनी (Hema Malini) से की थी। हालांकि, उनकी पत्नियां एक-दूसरे से दूर ही रहती हैं। कहा जाता है कि दोनों को कभी भी साथ में नहीं देखा गया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां एक ही फ्रेम में नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं यदि फोटो को गौर से देखें तो इसमें देखने मिलेगा कि हेमा और प्रकाश अगल-बगल में ही खड़ी हैं। प्रकाश कौर के पास खड़ी हेमा मालिनी काफी खुश नजर आ रही हैं। यह फोटो किसी फंक्शन का है, जिसमें धर्मेंद्र के साथ अन्य सेलेब्स भी दिख रहे हैं। फोटो में यह फोटो जहीर नाम के एक फैन पेज पर वायरल हो रही है।

Latest Videos

धर्मेंद्र से शादी से पहले हेमा मालिनी, प्रकाश कौर से कई बार मिली

रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि धर्मेंद्र से शादी करने से पहले हेमा मालिनी उनकी पत्नी प्रकाश कौर से कई बार मिली। लेकिन जैसे ही हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी की, प्रकाश कौर के साथ उनके रिश्ते बिगड़ गए। हेमा फिर दोबारा कभी भी प्रकाश कौर से नहीं मिली। आपको बता दें कि धर्मेद्र, हेमा मालिनी के प्यार में इस कदर डूब गए थे कि वह पत्नी प्रकाश कौर और चारों बच्चों तक को छोड़ने को तैयार थे। हालांकि, प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। फिर, धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा मालिनी से शादी की थी।

1980 में हुई थी धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की शादी

धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से 2 मई 1980 को शादी की थी। इस शादी में सिर्फ हेमा के भाई और भाभी ही शामिल हुए थे। शादी के बाद हेमा दो बेटियों ईशा और अहाना की मां बनी। हालांकि, हेमा से शादी करने के बाद धर्मेंद्र की मुश्किलें काफी बढ़ गई थी। पहली पत्नी से उनके संबंध खराब हो गए थे। प्रकाश कौर ने अपने एकमात्र इंटरव्यू में कहा था- धर्मेद्र बहुत अच्छे पिता और उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन वह अच्छे पति नहीं है। आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने महज 19 साल की उम्र में 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी। कपल के चार बच्चे दो बेटे सनी देओल-बॉबी देओल और दो बेटियां अजेयता-विजेता हैं।

धर्मेंद्र के पहले परिवार से दूर ही रही हेमा मालिनी

धर्मेंद्र से शादी करने के बाद हेमा मालिनी ने अपनी अलग दुनिया बना ली थी। वह पति के पहले परिवार से भी दूर ही रही। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- शादी के बाद उन्हें पति के साथ रहने का मौका कम ही मिला, लेकिन उन्होंने जितनी भी वक्त साथ गुजारा उससे वह खुश हैं।

 

ये भी पढ़ें...

FLOP प्रभास की फूटी किस्मत, BOX OFFICE सक्सेस में रोड़ा बने ये 2 स्टार

1 खौफ के कारण बदली 10 फिल्मों की रिलीज डेट, SRK-अक्षय कुमार लिस्ट में

प्रभास के लिए BOX OFFICE पर खतरे की घंटी, क्या कैश करा पाएंगे 1200 Cr

Ramayan के किस्से : जब पालक पीसकर बनानी पड़ी जड़ी-बूटी, स्टूल पर खड़े होकर हनुमान जी की थी शूटिंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |