रणवीर सिंह के 'Tum Kya Mile' रील को क्यों किया जा रहा Adipurush के VFX से कम्पेयर, आलिया भट्ट ने भी किया ये कॉमेंट

Published : Jul 01, 2023, 08:24 PM ISTUpdated : Jul 01, 2023, 08:44 PM IST
Ranveer Singh

सार

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का न्यू ट्रैक, 'तुम क्या मिले' हाल ही में रिलीज़ हुआ है । आलिया के बाद अब रणवीर सिंह ने भी इस गाने पर एक फनी रील बनाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क : आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ( Alia Bhatt, Ranveer Singh ) की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ( Rocky Aur Rani kii Prem Kahaani ) का न्यू सॉन्ग 'तुम क्या मिले' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार ट्रेंडिंग में बना हुआ है । इस गाने की सबसे बेहतरीन बात ये है कि ये खूबसूरत लोकेशंस पर पिक्चराइज़ किया गया है। आलिया और रणवीर के बीच शानदार केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है। वहीं ये सॉन्ग भी बेहद कर्णप्रिय है।

रणवीर सिंह ने रीक्रिएट किया 'तुम क्या मिले' गाना

हाल ही में आलिया भट्ट ने 'तुम क्या मिले' सॉन्ग पर एक रील शेयर की थी । जिसमें वह एक बीच के किनारे पर गाने पर लिपसिंग करती नज़र आई थी । वहीं अपनी को- एक्ट्रेस को कॉपी करते हुए रणवीर सिंह ने भी एक वीडियो शेयर किया है । इसे देखकर आपकी निश्चित ही हंसी छूट जाएगी ।

'गली बॉय' ने  रिएक्रिएट किया  'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का गाना

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के बेहद पॉप्युलर हो चुके सॉन्ग 'तुम क्या मिले' को रीक्रिएट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है । इस रील के लिए एक्टर ने ब्लू कलर की डेनिम के ऊपर बेज कलर की शर्ट और ब्राउन शूज पहने देखा जा सकता है । रणवीर का बैकग्राउंड छोटी सी क्लिप में बार बार बदल रहा है। वहीं उन्होंने इसमें इमोशन के साथ थोड़ी सी कॉमेडी को भी मिक्स कर दिया है।

रणवीर सिंह ने बताई अपनी मजबूरी

रणवीर सिंह  ने रील शेयर करते हुए लिखा, “आलिया के रील जितना बजट नहीं था #TumKyaMile।” वहीं  इस वीडियो पर आलिया ने रिएक्ट करते हुए लिखा, "लीजेंड।"

 

 

रणवीर सिंह को नेटीजन्स ने किया ट्रोल

रणवीर सिंह के इंस्टाग्राम पर शेयर करते ही नेटीजन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। कुछ यूजर्स ने इसे 'आदिपुरुष' के वीएफएक्स से कम्पेयर किया है । एक यूजर ने लिखा, "आदिपुरुष वीएफएक्स टीम ने ही इसे बनाया है। दूसरे ने कहा, "आदिपुरुष वीएफएक्स से बेहतर।" एक तीसरे नेटीजन्स ने लिखा, “आदिपुरुष की वीएफएक्स टीम.. “कुछ सीखो इनसे” । 

 

 

 



ये भी पढ़ें- 

National Doctors' Day 2023 : डॉक्टर्स के बिना अधूरा है बॉलीवुड ! दर्शकों को इस खास कैरेक्टर से सीधे कनेक्ट करती हैं ये फिल्में

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी