सबसे पहले इन्हें दिखाई गई सनी देओल की 'ग़दर 2 ', ऐसा रहा फिल्म देखने वालों का रिव्यू

डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' को भारतीय सिनेमा ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है। फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में रक्षा मंत्रालय की प्रीव्यू कमेटी के लिए विशेष स्क्रीनिंग होस्ट की थी, जिसमें उन्हें पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनिल शर्मा (Anil Sharma)  के निर्देशन में बनी 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' (Gadar 2) 11 अगस्त को रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म के निर्माता इसके प्रमोशन करने और अन्य सभी तरह की परमिशन लेने में व्यस्त हैं। इसी क्रम में उन्होंने भारतीय सेना से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है। इसके लिए फिल्म के निर्माताओं ने वाकायदा रक्षा मंत्रालय की प्रीव्यू कमिटी के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की थी, जिसकी ओर से उन्हें पॉजिटिव रिस्पपॉन्स मिला है। कमिटी ने फिल्म के निर्माताओं को बिना किसी आपत्ति के इसे रिलीज करने की इजाजत दे दी है।

रक्षा मंत्रालय को क्यों दिखाई गई ‘ग़दर 2’

Latest Videos

दरअसल, जब भी कोई फिल्म आर्मी बैकग्राउंड पर आधारित होती है, तब उसकी रिलीज से पहले रक्षा मंत्रालय की प्रीव्यू कमेटी का अनापत्ति अप्रमाण पत्र लेना जरूरी होता है। 'ग़दर 2 ' के मेकर्स ने इसी नियम का पालन करते हुए रक्षा मंत्रालय की प्रीव्यू कमेटी के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की थी। फिल्म देखकर प्रीव्यू कमेटी ने प्रतिक्रिया दी है, वह मेकर्स के लिए उत्साह से भरने वाली है। ना केवल कमेटी ने फिल्म को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दिया, बल्कि इसकी भूरी-भूरी सराहना भी की।

22 साल बाद आ रही ‘ग़दर’ की सीक्वल

'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' 2001 में रिलीज हुई 'ग़दर : एक प्रेम कथा' की सीक्वल है। हालांकि, फिल्म का सीक्वल आने में 22 साल का वक्त क्यों लग गया? यह सवाल सभी के जेहन में है। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक बातचीत के दौरान फिल्म के दूसरे पार्ट में हुई देरी की वजह बताई। उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ 'ग़दर' के ब्रांड का इस्तेमाल नहीं करना चाहता था।मैं तारा सिंह और सकीना की रियल स्टोरी के साथ आगे बढ़ना चाहता है। मैंने पचासों कहानियां सुनीं, लेकिन उनमें से किसी ने मुझे आकर्षित नहीं किया।"

लगभग 100 करोड़ के बजट में बनी ‘ग़दर 2’

'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा, लव सिन्हा और गौरव चोपड़ा जैसे कलाकार प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण लगभग 100 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी चलती है, यह तो इसकी रिलीज के बाद ही बताया जा सकता है।

और पढ़ें…

रिलीज से पहले ही करोड़ों में खेल रही शाहरुख़ खान की 'जवान', जानिए कितने में बिके म्यूजिक राइट्स?

निकल गई 'आदिपुरुष' की हवा, बॉक्स ऑफिस पर अब 1 Cr. को भी तरसी

बंदूक थामे लाशों के बीच खड़े दिखे साउथ के सुपरस्टार धनुष, नई फिल्म के फर्स्ट लुक ने बढ़ाया एक्साइटमेंट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts