
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawan) की रिलीज में अभी वक्त है। लेकिन यह फिल्म लगातार सुर्खियां बटोर रही है। कुछ दिनों पहले तक कहा जा रहा था कि 'जवान' के म्यूजिक राइट्स 36 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के म्यूजिक राइट्स का सौदा 25-30 करोड़ रुपए में हुआ है। रिपोर्ट्स में यह दावा सूत्रों के हवाले से किया गया है। एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख़ खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की अहम भूमिका है। फिल्म का म्यूजिकअनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है।
'जवान' के म्यूजिक राइट्स को लेकर क्या कहते हैं सूत्र?
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "जवान आज के दौर की बहुतप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। जाहिरतैर पर इसके म्यूजिक राइट्स हाई प्राइस पर ही जाएंगे। हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म के राइट्स 36 करोड़ में बेचे गए हैं, वैसा कुछ नहीं है। मेकर्स को म्यूजिक राइट्स के लिए 25-30 करोड़ रुपए मिले हैं। आमतौर पर एक बड़े बजट की फिल्म के राइट्स 20-25 करोड़ रुपए में बिकते हैं। ऐसे में 'जवान' के राइट्स के लिए 25-30 करोड़ रुपए मिलना सामान्य से बड़ी रकम है।"
'जवान' में डबल रोल में नजर आएंगे शाहरुख़ खान
बात 'जवान' की करें तो यह हिंदी बेल्ट में तमिल फिल्मों के निर्देशक एटली कुमार (Atlee) की पहली फिल्म है, जिसका बजट लगभग 200-300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। शाहरुख़ खान के साथ भी वे पहली बार काम कर रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक़, फिल्म में शाहरुख़ खान का डबल रोल होगा। फिल्म में शाहरुख़ खान, नयनतारा और विजय सेतुपति के अलावा प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा और मंसूर अली खान भी अहम किरदार में नजर आएंगे। पहले यह फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाते हुए 7 सितंबर 2023 पर शिफ्ट कर दिया है।
और पढ़ें…
निकल गई 'आदिपुरुष' की हवा, बॉक्स ऑफिस पर अब 1 Cr. को भी तरसी
बंदूक थामे लाशों के बीच खड़े दिखे साउथ के सुपरस्टार धनुष, नई फिल्म के फर्स्ट लुक ने बढ़ाया एक्साइटमेंट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।