अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश और तृप्ति डिमरी के रिश्ते में आई दरार? जानिए क्या है रिश्ता टूटने की वजह

Published : Jul 01, 2023, 09:42 AM ISTUpdated : Jul 01, 2023, 10:06 AM IST
Karnesh Sharma

सार

'कला' फेम तृप्ति डिमरी का अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा से ब्रेकअप हो गया है। हालांकि उन्होंने इस बारे में अब तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा (Karnesh Sharma) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खूब सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा था कि कर्णेश फिल्म 'कला' की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) को डेट कर रहे थे। दोनों ने इन खबरों पर मौहर तो नहीं लगाई, लेकिन दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते रहते थे। हालांकि नए अपडेट से पता चला है कि तृप्ति-कर्णेश का ब्रेकअप हो गया है।

क्यों हो गया कर्णेश शर्मा और तृप्ति डिमरी का ब्रेकअप?

दरअसल कर्णेश और तृप्ति ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। यहां तक कि तृप्ति ने कर्णेश के साथ शेयर की गईं अपनी सभी फोटोज को भी इंस्टाग्राम से हटा दी हैं। वहीं दोनों इंस्टाग्राम पर इमोशनल तस्वीरें शेयर कर रहे थे। इस चीज को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। वहीं कर्णेश और तृप्ति ने भी इस बारे में कोई बात नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि सोच में मतभेद के कारण यह दोनों अलग हो गए।

कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे कर्णेश शर्मा और तृप्ति डिमरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्णेश और तृप्ति कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों के रिलेशनशिप की खबर तब फैली थी, जब साल 2020 में कर्णेश ने तृप्ति के साथ कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था। उसके बाद दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाने लगा। वहीं इस साल न्यू ईयर पार्टी के समय कर्णेश ने तृप्ति के साथ फोटोज शेयर कर लिखा 'माय लव।' लिखा था, जिससे साफ हो गया था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।

कौन हैं कर्णेश शर्मा और तृप्ति डिमरी?

आपको बता दें तृप्ति बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने 2017 में फिल्म पोस्टर बॉयज से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वो नेटफ्लिक्स की फिल्म 'कला', 'बुलबुल' और 'लैला मजनू' में नजर आ चुकी हैं। खास बात यह है कि 'बुलबुल' और 'कला' दोनों फिल्में कर्णेश के प्रोडक्शन बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के तले बनाई गईं हैं। वहीं कर्णेश शर्मा एक्ट्रेस अनुष्का के बड़े भाई और फेमस प्रोड्यूसर हैं। कर्णेश ने फिल्म 'एनएच 10' से बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत थी। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।

और पढ़ें..

शादी से पहले इस खास जगह पर माथा टेकने पहुंचीं परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा, एक्ट्रेस की सादगी ने जीता फैंस का दिल

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?