शादी से पहले इस खास जगह पर माथा टेकने पहुंचीं परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा, एक्ट्रेस की सादगी ने जीता फैंस का दिल

Published : Jul 01, 2023, 08:32 AM ISTUpdated : Jul 01, 2023, 08:44 AM IST
Parineeti Chopra and Raghav Chadha

सार

परिणीति चोपड़ा और उनके मंगेतर राघव चड्ढा को हाल ही में गोल्ड टेम्पल में स्पॉट किया गया। इस दौरान परिणीति की सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में रहते हैं। अब परिणीति और राघव को शनिवार (30 जून) को पंजाब के अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेम्पल) में मत्था टेका। अब वहां की कई फोटोज सामने आई हैं, जिसमें परिणीति चोपड़ा बेज कलर के सूट में नजर आ रही हैं। वहीं राघव व्हाइट कुर्ता-पायजामे के साथ ग्रे नेहरू जैकेट में दिखाई दे रहे हैं।

लोग कर रहे परिणीति चोपड़ा की तारीफ

इस दौरान परिणीति नो-मेकअप लुक में नजर आईं। अब एक्ट्रेस की इस सादगी को देख उनके फैंस दीवाने हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले परिणीति और राघव को लंदन में वेकेशन एंजॉय करते हुए स्पॉट किया गया था। वहां पर कपल ने ओवल में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे फाइनल मैच के तीसरे दिन का लुत्फ उठाते हुए नजर आए थे। इसके अलावा उनकी कई फोटोज भी वायरल हुई थीं, जिसमें दोनों एक साथ फैंस के साथ पोज दे रहे थे। परिणीति और राघव ने एक साथ इंग्लैंड में पढ़ाई भी की है। इस वजह से दोनों काफी समय से एक दूसरे को जानते थे।

इस साल के अंत तक होगी राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की शादी

आपको बता दें परिणीति और राघव ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 13 मई को राघव से दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई कर ली थी। अब कहा जा रहा है कि कपल ने अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन को फाइनल कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उदयपुर के लग्जरी होटल द ओबेरॉय उदयविलास में शादी करने वाले हैं। यह शादी इंटीमेट वेडिंग होगी। इसमें कपल के करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे।

और पढ़ें..

36 साल से नहीं टूटा रामानंद सागर की Ramayan का 1 रिकॉर्ड, पढ़ें सीरियल से जुड़े 7 अनसुने किस्से

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें