- Home
- Entertainment
- TV
- 36 साल से नहीं टूटा रामानंद सागर की Ramayan का 1 रिकॉर्ड, पढ़ें सीरियल से जुड़े 7 अनसुने किस्से
36 साल से नहीं टूटा रामानंद सागर की Ramayan का 1 रिकॉर्ड, पढ़ें सीरियल से जुड़े 7 अनसुने किस्से
Ramanand Sagar Ramayan Unknown Interesting Facts. रामानंद सागर की रामायण को दोबारा टेलीकास्ट किया जाएगा। रामायण 3 जुलाई से शेमारू टीवी पर स्ट्रीम होगी। हमारी सीरीज छोटे पर्दे की कहानी के तहत आपको रामायण से जुड़े कुछ अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं।

36 साल पहले हुआ था Ramayan धारावाहिक का प्रसारण
रामानंद सागर द्वारा डायरेक्ट की गई रामायण का 36 साल पहले यानी 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारण किया गया था। इसका पहला एपिसोड 25 जनवरी को टेलीकास्ट हुआ था।
अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया Ramayan का रिकॉर्ड
आपको जानकर हैरानी होगी कि रामायण का एक रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया। रामायण एकमात्र ऐसा सीरियल है जिसका प्रसारण 45 मिनट कर होता था। अन्य सीरियलों के टाइम 30 मिनट ही है।
दूरदर्शन ने की थी Ramayan से तगड़ी कमाई
रिपोर्ट्स की मानें तो 80 के दशक में दूरदर्शन ने रामायण सीरियल से तगड़ी कमाई की थी। कहा जाता है कि दूरदर्शन ने हर एपिसोड के लिए कथित तौर पर 40 लाख रुपए कमाए थे, जबकि के एपिसोड को 9 लाख रुपए में तैयार किया गया था।
15 दिन चली थी Ramayan के पहले एपिसोड की शूंटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रामायण के पहले एपिसोड की शूटिंग करीब 15 दिन तक चली थी। कहा जाता है कि इसकी शूटिंग के दौरान सभी क्रू मेंबर्स सेट पर ही मौजूद रहते थे।
रामानंद सागर ने यहां की थी Ramayan की शूटिंग
शायद यह बात कम ही लोग जानते हैं कि रामानंद सागर ने रामायण की शूटिंग मुंबई से तकरीबन 16 किलोमीटर दूर उमरगांव में की थी। इस जगह को शूटिंग के लिए रेंट पर लिया गया था।
550 दिन में शूट की गई थी Ramayan
कहा जाता है कि रामायण की शूटिंग लगभग 550 दिनों तक चली थी। सीरियल में काम करने वाले कई स्टार्स शूटिंग लोकेशन यानी उमरगांव में ही रूके थे। कहा जाता है कि जब किसी किरदार के लिए कोई कलाकार नहीं मिल पाता था तो मेकर्स गांववालों से रोल करवाते थे।
लिम्का बुक रिकार्ड में दर्ज रामायण का नाम
जून 2003 में सबसे पॉपुलर शो रामायण को माइथोलॉजिकल सीरियल के रूप में लिम्का बुक रिकार्ड में दर्ज किया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब इसे टेलीकास्ट किया गया था तो इसे करीब 650 मिलियन लोगों ने देखा था। यह आंकड़ा एक सर्वे के दौरान सामने आया था।
ये भी पढ़ें...
1 भयानक सच देख जब खौफ में आई 'बालिका वधू', फिर ऐसे कम किया 13 Kg वजन
गोल्डन गाउन में जाह्नवी कपूर ने दिखाई पतली कमर, SEXY फिगर की 9 PICS
वो 4 साल 15 FLOP और 1 HIT, जब अभिषेक बच्चन का बिगड़ा था BOX OFFICE गेम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।