UK PM Rishi Sunak के रिसेप्शन में सोनम कपूर ही नहीं ये बॉलीवुड एक्टर भी था मौजूद, पीएम मोदी के लिए कही ये बात

Published : Jun 30, 2023, 11:33 PM IST
Sonam Kapoor

सार

यूके-इंडिया 2023 वीक इवेंट (UK-India 2023 week celebrations) में विवेक ओबेरॉय ने भी पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की । उन्होंने लंदन में सुनक द्वारा आयोजित रिसेप्शन में पार्टीसिपेट किया ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । यूके- इंडिया वीक के सम्मान में समारोह में शामिल होने वाली सोनम कपूर अकेली इंडियन सेलेब्रिटी नहीं थीं  । यूके के पीएम ऋषि सनक के रिसेप्शन में शामिल होने वालों में एक और बॉलीवुड एक्टर शामिल था।  बता दें कि यूके-इंडिया 2023 वीक इवेंट (UK-India 2023 week celebrations) में विवेक ओबेरॉय ने पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की । उन्होंने लंदन में सुनक द्वारा आयोजित रिसेप्शन में पार्टीसिपेट किया ।

विवेक ओबेरॉय ने पोस्ट की पिक्स

प्रधानमंत्री के ऑफीशियल होम और ऑफिस, 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित रिसेप्शन में एक्टर विवेक ओबेरॉय भी शामिल हुए । शुक्रवार को विवेक ने पीएम ऋषि सुनक के साथ एक फोटो पोस्ट की और अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है। विवेक ने इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए सम्मान की भावना जताने के लिए सुनक को थैंक्स कहा है ।

 

 

 

ऋषि सुनक के रिसेप्शन में विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय इस मौके में डार्क ब्लू कलर के कुर्ते और उसपर कलर एम्ब्रायडरी वाली जैकेट पहनी हुई थी । फोटो में उन्हें पीएम ऋषि सनक के साथ मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। फोटो शेयर करते हुए विवेक ने लिखा, “@10DowningStreet पर गर्मजोशी से वेलकम के लिए प्राइम मिनिस्टर @RishiSunak को थैंक्स।”

उन्होंने आगे कहा, “आपकी फैमिली और 10 डाउनिंग की पूरी टीम बेहद काइंड होस्ट थे। भारत-ब्रिटेन रिलेशन को मजबूत करने के लिए आपका जुनून और डेडीकेशन देखकर खुशी हुई, खासकर जब आपने कहा कि हम सभी दो महान देशों के बीच “living bridges” हैं, तो इससे मुझे डीप इंसपरेशन मिली है।

पीेएम मोदी के सम्मान पर हुआ प्राउड फील

विवेक ने कहा- “मैंने देखा कि हर बार जब आपने @नरेंद्र मोदी का जिक्र किया और आपने कहा “प्रधानमंत्री मोदी जी”, तो रिस्पेक्ट का वह इमोश देखना बहुत टचिंग था जो हमारी इंडियन कल्चर के साथ गहराई से मेल खाता है। मुझे यकीन है कि आपने जो हासिल किया है, उसके लिए हर इंडियन और भारतीय मूल के सभी लोग प्राउड फील करते हैं। हम चाहते हैं कि आप हमारे देश के साथ पार्टनरशिप में ग्रेट अचीवमेंट हासिल करें। अक्षता मूर्ति और सुधा मूर्ति जी को स्पेशल थैंक्स, वह रियल में एक सुपरस्टार हैं'' ।

ये भी पढ़ें- 

EX बॉयफ्रेंड की पत्नी को दीपिका पादुकोण ने दिया खास तोहफा, गिफ्ट देखकर आलिया भट्ट ने ऐसे किया रिएक्ट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में रिलीज हुई इन 8 फिल्मों ने डुबाए मेकर्स के करोड़ों, लिस्ट में 100CR+ की यह फिल्म भी
Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना