
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) का इंतज़ार कर रहे फैन्स के लिए खबर थोड़ी निराशाजनक है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि पहले यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब इसे 1 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के डिले होने के पीछे कई वजह सामने आ रही हैं, जिनमें दो अन्य फिल्मों के साथ क्लैश और इसके वीएफएक्स काम पूरा ना होना शामिल है।
वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देना चाहते हैं एनिमल के मेकर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देना चाहते हैं। इसके लिए वे VFX से किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की टीम इसके VFX पर रात दिन काम कर रही है। लेकिन फिल्म के एक्शन सीन्स काफी ग्रैंड हैं, जिन्हें 11 अगस्त तक बेहतर तरीके से पूरा किया जाना संभव नहीं है। संदीप रेड्डी वांगा के नजरिए और 11 अगस्त के लिए तैयार वर्जन को देखने के बाद फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर और प्रोड्यूसर्स ने इसकी रिलीज डेट दिसंबर तक टालने का फैसला लिया है। दूसरी बात यह है कि 11 अगस्त को सनी देओल स्टारर 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' और अक्षय कुमार अभिनीत 'OMG 2' भी रिलीज होनी है। संभवतः मेकर्स ने इस क्लैश से बचने के लिए फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
1 दिसंबर को रिलीज हो सकती है 'एनिमल'
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि फिल्म की संभावित तारीख 1 दिसंबर हो सकती है, जो कि सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' की रिलीज के तीन सप्ताह बाद और शाहरुख़ खान स्टारर 'डंकी' की रिलीज से तीन सप्ताह पहले है। यानी अगर फिल्म इस तारीख को रिलीज होती है तो इसे तीन सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस पर रन करने का मौका मिलेगा। दूसरी बात रिलीज में चार महीने की देरी होने से फिल्म के VFX पर काम करने का भरपूर समय मिल जाएगा। बता दें कि 'एनिमल में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल की भी अहम भूमिका है।
और पढ़े…
रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग के बावजूद फ्लॉप हुईं ये 5 फ़िल्में, 3 अकेले प्रभास की
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से कैसे हैं हेमा मालिनी के संबंध?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।