पति की मिसिंग कंपलेट दर्ज कराने पहुंची दीपिका पादुकोण ! रणवीर सिंह, राम चरण आखिर किस मिशन पर निकले, देखें वीडियो

Published : Jul 02, 2023, 06:34 PM ISTUpdated : Jul 02, 2023, 10:35 PM IST
 Ram Charan

सार

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बार फिर किसी प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे हैं। हालांकि, यह कोई वेब सीरीज है, फिल्म है या कोई ऐड, फिलहाल इसकी कंफर्मेशन नहीं हो पाई है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण, राम चरण और तृषा का एक वीडियो शेयर किया है । इस छोटी सी क्लिप ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। कई लोग सोच रहे हैं कि यह प्रोजेक्ट क्या है, वहीं फैंस को लगता है कि यह एक ऐड शूट का वीडियो हो सकता है।

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बार फिर किसी प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे हैं। हालांकि, यह कोई फिल्म है या ऐड, फिलहाल इसकी कंफर्मेशन नहीं हो पाई है । बता दें कि 2 जुलाई को, रणवीर ने नए प्रोजेक्ट की तरफ इशारा करते हुए एक इंटरस्टिंग वीडियो शेयर किया है, जो किसी ब्रांड के विज्ञापन जैसा ही लग रहा है।

 

 

 

एक नए वीडियो में नज़र आए रणवीर-दीपिका 

रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने नए प्रोजेक्ट का एक छोटी सी क्लिप शेयर की है, जिसका फर्स्ट लुक किसी ऐड जैसा नज़र आ रहा है। इसमें रणवीर को एक डिडेक्टिव एजेंट के किरदार में हैं। वहीं दीपिका को एक ऐसी महिला के रूप में दिखाया गया है जो अपने मिसिंग हसबैंड की तलाश कर रही है।

क्लिप की शुरुआत दीपिका द्वारा एक पुलिस स्टेशन में अपने मिसिंग हसबैंड के बारे में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचती है । वह बेहद परेशान दिख रही हैं । वहीं दूसरे में एक मिशन के बारे में कुछ इंफर्मेशन मिलने पर रणवीर एक्शन मोड में आ जाता है। इसके बाद, फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया जब इसमें उन्हें राम चरण की भी झलक देखने को मिल गई । इस क्लिप ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है।

राम चरण और तृषा कृष्णन भी क्लिप में दिखीं

इसी क्लिप में राम चरण एक आदमी का पीछा कर रहे हैं। वहीं तृषा कृष्णन को एक पुलिस स्टेशन के बाहर देखा जा सकता है । एक्टक ने वीडियो शेयर किया और लिखा, “ सस्पेंस का खुलासा! @showme.the.secret. बड़े खुलासे के लिए बने रहें! #Showmethesecret।”

फैंस ने मूवी देखने की जताई उम्मीद

रणवीर सिंह की इस पोस्ट पर धड़ाधड़ कॉमेंट आने शुरु हो गए हैं। एक यूजर्स ने लिखा - यह किसी ब्रांड शूट के लिए नहीं है। एक अन्य नेटीजन्स ने क्लिप पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "प्लीज यह एक ऐड नहीं हो सकता !" एक अन्य यूजर ने नीचे कमेंट करते हुए लिखा, "ओ माय गॉड दीपिका, रणवीर और रामचरण...प्लीज उन्हें फिल्म में कास्ट करें।" एक अन्य नेटीजन्स ने आवाज उठाई और लिखा, "गॉड.. प्लीज इसे एक ऐड के रूप में न बनाएं..."

रणवीर सिंह का वर्क फ्रंट 

रणवीर सिंह अगली बार आलिया भट्ट के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे। इस मूवी से लंबे अर्से बाद करण जौहर की डायरेक्शन में वापसी हो रही है । रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी हैं। यह 28 जुलाई को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- 

सारा तेंदुलकर ने किसे गले लगाकर किया BYE, इधर करण कुंद्रा को सता रहा तेजस्वी प्रकाश के नुकीले नाखून का डर, देखें वीडियो

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी