सारा तेंदुलकर ने किसे गले लगाकर किया BYE, इधर करण कुंद्रा को सता रहा तेजस्वी प्रकाश के नुकीले नाखून का डर, देखें वीडियो

सारा तेंदुलकर को हाल ही में उन्हें रेड टॉप और बॉटम पेंट में देखा गया । वो किसी अनजान फ्रेंड को हग करते हुए बॉय कर रही थीं।  इधर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया ।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर मुंबई की डिफरेंट लोकेशन पर कूल लुक में स्पॉट होती हैं। हाल ही में उन्हें रेड टॉप और बॉटम पेंट में देखा गया । वो किसी अनजान फ्रेंड को हग करते हुए बॉय कर रही थीं। इस मिस्ट्री मेन ने गले में राउंड कैप और बड़ा सा गॉगल पहने हुए था । इस मौके पर सारा बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं ।

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश परफेक्ट कपल हैं । हाल ही में दोनों को एक सैलूनके बाहर स्पॉट किया गया । इस दौरान करण ने पैपराजी को तेजस्वी के नेल दिखाते हुए इशारा किया कि वे इस वजह से यहां आए हुए थे । 

Related Video