स्ट्रिप क्लब से KL Rahul का वीडियो वायरल ! पत्नी अथिया शेट्टी ने सफाई में कही यह बात

Published : May 27, 2023, 10:33 PM ISTUpdated : May 27, 2023, 11:03 PM IST
KL Rahul strip club

सार

अथिया शेट्टी ने लंदन के एक स्ट्रिप क्लब में उनके और केएल राहुल के कथित वीडियो वायरल होने पर  चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने यूजर्स के  सभी दावों का खंडन किया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Athiya Shetty breaks silence on husband KL Rahul going to strip club । एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ( Athiya Shetty ) ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लंदन से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। सुनील शेट्टी की बेटी ने लंदन के एक 'स्ट्रिप क्लब' के कथित वीडियो को पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। दरअसल इंटरनेट पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक स्ट्रिप क्लब में कथित तौर पर केएल राहुल ( KL Rahul ) और अथिया शेट्टी सेमी न्यूड लड़कियों के पोल डांस पर मस्ती करते दिख रहे हैं ।

केएल राहुल के साथ स्ट्रिप क्लब ज्वाइन करने पर अथिया शेट्टी का रिप्लाई

अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सभी दावों को खारिज करते हुए लिखा, “ वैसे तो मैं चुप रहना पसंद करती हूं, लोगों की बातों पर रिएक्ट नहीं करती हूं, लेकिन कभी-कभी अपने लिए खड़ा होना जरूरी होता है। राहुल, मैं और हमारे दोस्त रेगुलर स्पॉट पर गए थे जैसा कि कोई करता है।” किसी भी बात को फैलाने से पहले और रिपोर्ट करने से पहले अपने फैक्ट की जांच करें ।

 

 

केएल राहुल और अथिया शेट्टी इस समय लंदन में हैं । क्रिकेट के मैदान में इंज्युरी के बाद सलामी बल्लेबाज ने सर्जरी कराई है, इसके बाद से केएल राहुल ब्रेक पर हैं।

क्या वाकई में वायरल वीडियो में हैं केएल राहुल

इसी बीच एक क्लब का एक वीडियो वायरल हुआ है। यहां विदेशी डांसर पोल डांस करते दिख रहे हैं। इस पार्टी में एक शख्स केएल राहुल की तरह दिखाई दे रहा है, वहीं उनके साथ अथिया शेट्टी के भी होने का दावा किया गया है।

वायरल क्लिप पर यूजर्स का रिएक्शन

एक यूजर ने रेडिट पर इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "ये कैसा न्यूली मैरिड हनीमून फेज है ? किसी की च्वाइस पर सवाल नहीं उठा रहा लेकिन ये बहुत अजीब है।' एख दूसरे ने लिखा- "एक स्ट्रिप क्लब में जाने में क्या गलत है ? लोग पोर्न भी देखते हैं, क्या इसे भी गलत कैसे कहा जा सकता है।' एक यूजर ने राहुल का सपोर्ट करते हुए कॉमेन्ट किया , ''उनकी वाइफ भी उनके साथ वेकेशन पर हैं, अगर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है तो हम उन्हें जज करने वाले कौन होते हैं।

ये भी पढ़ें-

सुनील शेट्टी को मिलती थीं अंडरवर्ल्ड की धमकियां? अन्ना ने बताया कैसे करते थे उन्हें डील

PREV

Recommended Stories

25 साल से किसी भी डिनर पर क्यों नहीं गए सलमान खान? एक्टर का शॉकिंग खुलासा
पापा धर्मेंद्र को ईशा देओल ने किया याद, नहीं भूली सनी-बॉबी को-VIDEO में दिखाई झलक