आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान की हालत गंभीर, IIFA 2023 में एक्ट्रेस नहीं होंगी शामिल : ​​रिपोर्ट

आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान की हालत गंभीर है। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। मीडिया सूत्रों केमुताबिक एक्ट्रेस आइफा अवार्डस नाइट में शिरकत नहीं करेंगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क : आलिया भट्ट IIFA 2023 अवॉर्ड शो के लिए अबुधाबी रवाना होने वाली थीं । मीडिया रिपोर्टस की मानें तो एक्ट्रेस को कथित तौर पर फैमिली में इमरजेंसी आने की वजह से इस कार्यक्रम को छोड़ना पड़ा है । सूत्रों के मुताबिक, आलिया के नाना नरेंद्र राजदान की हालत गंभीर है। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं।

नरेंद्र राजदान को कुछ समय पहले लंग में इंफेक्शन की वजह से उन्हें ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उनकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टर्स ने आईसीयू में ट्रांसफर किया था । हालांकि, बाद में उन्हें आईसीयू में नहीं ले जाने का फैसला किया गया था । इस समय वे हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।

Latest Videos

आलिया भट्ट लौंटी उल्टे पैर

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, आलिया भट्ट एयरपोर्ट पहुंच गई थीं, लेकिन जैसे ही उनके नाना की हालत बिगड़ने की खबर उन्हें मिली उन्होंने मुंबई में रुकने का फैसला किया।

नरेंद्र राजदान को आईसीयू में नहीं किया गया ट्रांसफर

नरेंद्र राजदान, सोनी राजदान के पिता और आलिया के नाना हैं । वह काफी लंबे वक्त से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं। उन्हें लंग में इंफेक्शन था, जिसकी वजह उनकी हालत बिगड़ती चली गई । 27 मई को डॉक्टर्स ने 95 वर्षीय नरेंद्र राजदान को आईसीयू में ट्रांसफर करने का फैसला किया था । हालांकि बाद में उन्हें कमरे में ही रखने का फैसला किया गया । वहीं नरेंद्र राजदान का हालत बिगड़ने की खबर पर आलिया एयरपोर्ट से वापस घर लौट आई हैं। सूत्र ने मीडिया पोर्टल को बताया, "जब उनके नानाजी की ऐसी हालातों से गुजर रहे थे, तब वे किसी अवार्ड शो में शामिल नहीं होना चाहती हैं।

आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट

आलिया भट्ट को आखिरी बार पति रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र में देखा गया था। एक्ट्रेस की अपकमिंग लिस्ट में करन जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देंगी। इसमें उनके अपोजिट रणवीर सिंह दिखाई देंगे । धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही ये फिल्म 28 जुलाई, 2023 को थिएटर में रिलीज़ होगी ।

ये भी पढ़ें- 

मनोज बाजपेयी को हीरोइन के साथ इस हालत में देख सन्न रह गईं थी पत्नी, 'सिर्फ एक बंदा काफी है' एक्टर से कही थी ये बात

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Budget के दौरान रेखा गुप्ता की इस बात पर मुस्कुराने लगीं आतिशि, क्या है टैलेंट हंट स्कीम?
अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट
रेखा गुप्ता के 1 लाख करोड़ के बजट का सिर्फ 1 लाइन में पोस्टमॉर्टम, Atishi ने क्या कुछ कहा-सुनिए
Delhi: 'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन करो', याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में लगाई PIL
DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस