
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी इस समय अपनी पर्सनल लाइफ की वजह काफी चर्चा में हैं। दरअसल कुछ दिनों से उनका नाम 'बिग बॉस ओटीटी' की कंटेस्टेंट और मराठी एक्ट्रेस जिया शंकर के साथ जुड़ रहा है। वहीं अब अहान शेट्टी ने इसके पीछे की सच्चाई बता दी है।
अहान के स्पोक्सपर्सन इन दावों पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'डेटिंग की ये अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं। अहान अभी किसी को डेट नहीं कर रहे हैं, वो पूरी तरह से अपने काम पर फोकस कर रहे हैं। उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें 'बॉर्डर 2' भी शामिल है।' यह क्लारिफिकेशन कई ऑनलाइन पोस्ट्स में यह संकेत दिए जाने के बाद आया है कि दोनों न केवल डेटिंग कर रहे हैं, बल्कि शादी पर भी विचार कर रहे हैं। अहान की टीम ने इन अफवाहों का खंडन किया है, लेकिन दोनों में से किसी भी अभिनेता ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
ये भी पढ़ें..
अक्षय कुमार की वेलकम 3 का क्लाइमैक्स, 34 स्टार-300 घोड़ों के साथ इतने दिन होगी शूटिंग
धर्मेंद्र की सेहत खराब भावुक हुए सलमान खान, बोले- 'वो मेरे पिता हैं, मुझे उम्मीद...'
अहान शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने साल 2021 में फिल्म 'तड़प' से डेब्यू किया था। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो वो जल्द ही 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे। इस बीच, जिया मराठी फिल्म 'वेद' और 'बिग बॉस ओटीटी 2' में काम करने के बाद कई डिजिटल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। अहान ने आमतौर पर अपनी निजी जिंदगी को सुर्खियों से दूर रखा है, खासकर मॉडल-डिजाइनर तानिया श्रॉफ के साथ अपने लंबे समय के रिश्ते के खत्म होने के बाद तक। दोनों ने लगभग 11 साल से रिलेशनशिप में थे और अक्सर इवेंट्स में साथ नजर आते थे। हालांकि, उन्होंने अपने ब्रेकअप को पर्सनल रखा और दोनों पक्षों में से किसी ने भी इसके पीछे की वजह नहीं बताई। फिलहाल, अहान पूरी तरह से अपने फिल्मी करियर पर फोकस कर रहे हैं। वहीं जिया शंकर की बात करें तो उनका सबसे चर्चित पिछला रिश्ता अभिनेता पारस अरोड़ा के साथ था।